








Bikaner. Abhayindia.com देश-विदेश में भुजिया-नमकीन के लिए प्रसिद्ध बीकानेर के बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंधक ने एक अज्ञात व्यक्ति पर अपने आप को बीकाजी कंपनी बताते हुए वेबसाइट नाकर आमजन को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंधक शंभुदयाल गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति ने बेईमानीपूर्ण आशय से अवैध रूप से बनाई गई वेबसाइट के माध्यम से अपने आप को बीकाजी कंपनी बताते हुए आमजन को धोखा देने के उद्देश्य से वेबसाइट बनाकर कंपनी की ख्याति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 व 66 सी 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाप्रभारी सुरेश कुमार को सौंपी गई है।





