








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में बाइक चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। हर दिन औसतन एक से चार बाइक चोरी हो रही है। पीबीएम अस्पताल परिसर, रतनबिहारी पार्क, कोठारी अस्पताल सहित कई क्षेत्र से बाइक चोरी आम बात हो गई है। इस बीच, बीते 24 घंटे में बाइक चोरी की चार वारदातें विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज की गई है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि बाइक चोरों को दबोचने के लिए प्रभावी गश्त की जा रही है। सादी वर्दी में पुलिस भी तैनात है। इसके बावजूद वारदातें बढ ही रही है।
पुलिस के अनुसार, कोटगेट थाना क्षेत्र के रतनबिहारी पार्क से नई अनाज मंडी निवासी रणजीत जाट की बाइक चोरी हो गई। इसी तरह वासुदेव बाबाज की बाइक रांकावत भवन के पास से चोरी हो गई। केशरदेसर कुआं पुरानी गिन्नाणी निवासी पुरुषोतम लाल भाटी की बाइक पीबीएम अस्पताल परिसर से तथा रामपुरा बस्ती निवासी मुजफर अली की बाइक भी पीबीएम अस्पताल परिसर से चोरी हो गई।





