







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की सर्वोदय बस्ती में नशे के लिए रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ लाठी, सरियों व पत्थरों से मारपीट कर दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर पांच जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सर्वोदय बस्ती निवासी 49 वर्षीय महबूब अली पुत्र अब्दुल कयूम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लकी, (डूडी) भोमा, फरमान (एलडी), शन्नीया, किशीया और अन्य जने मेरे घर पर आए और नशे के लिए रुपए मांगे, मैंने मना कर दिया तो आरोपियों ने एकराय होकर मेरे साथ लाठी, सरियों व पत्थरों से मारपीट करनी शुरू कर दी है। इस दौरान बीच बचाव करने आए भतीजे के सिर पर चोटें लग गई। मामले की जांच हैडकांस्टेबल लाखाराम को सौंपी गई है।





