







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के नत्थूसर बास में नकली पिस्टल से लूट का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आज दोपहर एक नकाबपोश बदमाश सोने-चांदी का काम करने वाले नवरतन सोनी के घर में घुस गया। आरोपी ने नवरतन को पिस्टल दिखाकर लूट का प्रयास किया। इस पर नवरतन ने हिम्मत दिखाते हुए पिस्टल छीन ली और शोर मचाया। इससे घबराकर नकाबपोश मौके से भाग छूटा। बाद में पता चला कि पिस्टल नकली थी। परिवादी नवरतन अपने घर में ही सुनारी का काम करता है।
घटना की सूचना मिलने के बाद नयाशहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। परिवादी नवरतन ने अज्ञात शख्स के खिलाफ थाने में परिवाद पेश किया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।



