Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner Crime : स्‍मैक के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर युवक...

Bikaner Crime : स्‍मैक के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर युवक को पीट डाला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के मुक्‍ताप्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र की सर्वोदय बस्‍ती में स्‍मैक के लिए रुपए नहीं देने पर एक युवक के साथ लाठी व डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आठ नामजद जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी सर्वोदय बस्‍ती निवासी 18 वर्षीय फरमान उर्फ लक्‍की पुत्र अमजद अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फडबाजार निवासी सोहेल पठान उर्फ भोमा, लक्‍की उर्फ लक्‍सा खां, शाहनवाज, सर्वोदय बस्‍ती निवासी सन्‍नी यादव, किशन सिंह समीर उर्फ आंटिया, विश्‍वजीत सिंह, विजय उर्फ गणेश बाबा ने उससे स्‍मैक के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर उसका रास्‍ता रोककर लाठी व डंडों से मारपीट की तथा जेब से जबर्दस्‍ती दो सौ रुपए निकाल कर ले गए। मामले की जांच एएसआई फूसाराम को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular