Friday, November 1, 2024
HometrendingBikaner Police : एरिया डॉमिनेंस अभियान में 17 अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्‍ट्रीशीटर...

Bikaner Police : एरिया डॉमिनेंस अभियान में 17 अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्‍ट्रीशीटर भी निशाने पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने एरिया डामिनेंस विशेष अभियान के तहत बङी कार्यवाही करते हुए 17 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने अभियान के दौरान लूट, हत्या का प्रयास व मारपीट के मामलो में आदतन अपराधी की हिस्ट्रीशीट तैयार की है। अभियान के दौरान 7 हिस्ट्रीशीटर को चैक किया गया है।

कार्यवाही विवरण : पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा चलाए गए विशेष अभियान “एरिया डॉमिनेंस’ में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत नगर हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी कोटगेट बृजभूषण अग्रवाल व कुलदीप सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना स्तर पर गठित टीमों ने अलग-अलग जगह दबिशें देकर प्रकरणों में वांछित गिरफ्तारी वारंटी व पूर्व के चालानशुदा आदतन अपराधियों की गिरफ्तारियां की गई।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. सिकन्दर अली पुत्र मुस्ताक अली जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी गली नम्बर 11 धोबी तलाई पीएस कोटगेट जिला बीकानेर।
  2. 02 अमन खान इसेखानी पुत्र अयुब खान इसेखानी जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी गली नम्बर 14 धोबी तलाई पीएस कोटगेट जिला बीकानेर
  3. साजिद पवार पुत्र मोहम्मद मजीद जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी बाबा रामदेव टेंट हाउस के समाने वाली गली रानी बाजार बीकानेर 04. सलमान पवार पुत्र मंजुर अली जाति पवार मुसमलान उम्र 25 साल निवासी बाबा रामदेव टेंट हाउस के सामने वाली गली रानी बाजार

हिस्ट्रीशीटर :

  1. दुष्यंत पूनिया पुत्र विजयपाल जाति पूनीया उम्र 38 साल निवासी सोनी शॉकर वाली गली मॉर्डन मार्केट पीएस कोटगेट जिला बीकानेर व अन्य 01. अभिषेक पुत्र लक्ष्मीकान्त जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी जस्सोलाई तलाई व्यास पार्क के पास पीएस नयाशहर बीकानेर
  2. राकेश पुत्र मदनलाल जाति वाल्मिकी उम्र 30 साल निवासी शिव मन्दिर के पीछे पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर।
  3. बालकिशन पुत्र पीरुराम भाटी जाति माली उम 30 साल निवासी पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास रानी बाजार चोपड़ा कटला पीएस कोटगेट जिला बीकानेर
  4. सुमित दास पुत्र भादुदास जाति राजवंशी उम्र 27 साल निवासी हरिश्चन्द्रपुर, बारोडांगा उतर हरिशचन्द्रपुर जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल कर्मचारी फोर पेग बार हिरालाल मॉल स्टेशन रोड़ बीकानेर
  5. मोहित वाल्मिकी पुत्र श्रवणकुमार जाति वाल्मिकी उम्र 28 साल निवासी रोशनी घर चौराहा भैसावाड़ा मोहल्ला पीएस सदर बीकानेर।

06 मोहम्मद असरफ पुत्र मोहम्मद इकबाल जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी गिन्नी स्‍कूल के पास चौपड़ा बाड़ी पीएस गंगाशहर बीकानेर

  1. नवरतन पुत्र खींयाराम जाति नायक उम्र 23 साल निवासी नायकों का मौहल्ला गोगागेट पीएस कोटगेट बीकानेर

गिरफ्तार वारंटी :

  1. सुशील कुमार बन्ना पुत्र रमेश कुमार बन्ना गुरुनानक मार्केट बीकानेर पीएस कोटगेट जिला बीकानेर
  2. संजय उर्फ संजू पुत्र बाबूलाल नायक उम्र 26 साल नायकों का मोहल्ला पीएस कोटगेट जिला बीकानेर।
  1. जितेश मोदी पुत्र चांदरतन मोदी निवासी अलखसागर रोड़ इण्डियान बैंक के सामने पीएस कोटगेट बीकानेर
  2. मोहम्मद अयूब पुत्र मो. शरीफ जाति मुसलमान निवासी लक्ष्मीनाथ जी घाटी गुलजार बस्ती पीएस कोतवाली बीकानेर को गिरफ्तार किया

अभियान के तहत 07 हिस्ट्रीशीटर को चैक किया गया तथा हत्या का प्रयास, लूट व मारपीट के प्रकरणों मे आदतन अपराधी सिकन्दर अली पुत्र मुस्ताक अली जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी गली नम्बर 11 धोबी तलाई पीएस कोटगेट जिला बीकानेर की हिस्ट्रीशीट तैयार कर आदेश के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिजवाई गई हैं।

कार्यावाही करने वाली टीमः-

  1. श्री बृजभुषण अग्रवाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोटगेट बीकानेर।
  2. श्री कुलदीप सिंह पुलिस निरीक्षक
  3. श्री सुनील कुमार एचसी 182 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
  4. श्री सहीराम एचसी 106 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
  5. श्री गिरधारीदान एचसी 65 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
  6. श्री रामस्वरूप एचसी 74 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
  7. श्री हरीराम एचसी 618 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
  8. श्री महेन्द्र एचसी 99 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
  9. श्री हंसराज कानि 581 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
  10. श्री सुनील कानि 726 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
  11. श्री कुलदीप कानि 815 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
  12. श्री सम्पतलाल कानि 2179 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
  13. श्री सुभाष कानि 1205 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
  14. श्रीमती कृष्णा मकानि 1284 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular