Monday, January 27, 2025
Hometrending बीकानेर क्राइम : सरेराह जानलेवा हमले के तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे...

 बीकानेर क्राइम : सरेराह जानलेवा हमले के तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सदर थाना इलाके में पुलिस लाईन चौराहे के पास गुरूवार की रात बोलेरो में सवार हैदर अली नाम शख्स पर कातिलाना हमला कर फरार हुए तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गये है। सीआई ऋषिराज सिंह ने बताया कि हिरासत में आये आरोपियों में साजिद उर्फ शहजाद भुट्टामोनू मोदी और रज्जाक खां शामिल हैजो वारदात के बाद अनूपगढ भाग छूट थे।

सीआई ने बताया कि तीनों मुलजिमों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि तीनों में कोई मुलजिम थाने का हिस्ट्रीशीटर नहीं हैलेकिन इनके खिलाफ मारपीट और हमलेबाजी के कई केस दर्ज है। जानकारी में रहे कि पुलिस मुखबिरी के संदेह में बीकानेर के नामी क्रिकेट बुकी प्रमोद मोदी के भाई मोनू मोदी ने अपने बदमाश साथियों साजिद भुट्टारज्जाक अलीसिंकदर अली और माजिद के साथ मिलकर गुरूवार की रात बोलेरों में जा रहे लोहा कारोबारी हैदर अली को पुलिस लाईन चौराहे पर सरेराह रोक कर उस पर कातिलाना हमला कर दिया। हैदर अली अभी पीबीएम अस्‍पताल में भर्ती है जिसकी दोनों टांगे टूट गई है बताया जाता है कि वारदात के दौरान  साजिद ने बंदूक के बट से सिर पर और मोनू ने लोहे के सरियों से पैरों पर वार किए। इससे टांगों में फैक्चर हो गया।

डायबिटिज व थायराइड रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक की सेवाएं रविवार को….

बीकानेर में क्रिकेट सट्टे पर सर्जिकल स्ट्राइक, दो ठिकानों से पांच….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular