








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित एक घर में घुसकर मारपीट करने व युवती को भगा कर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो नामजद सहित आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, चुंगी चौकी भूतनाथ मंदिर क्षेत्र निवासी राधा कुम्हार (25) पत्नी पुखराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पप्पू सिंह और उसकी पत्नी पूनम कंवर तथा आधा दर्जन अन्य लोगों ने 30 मार्च को उसके घर में घुसकर मारपीट की तथा मेरी छोटी बहन पूजा (25) को भगा कर ले गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी मूल रूप से भानीपुरा के रहने वाले हैं तो वर्तमान में मेरे मोहल्ले में किरायेदार हैं। आरोपियों ने मेरे पिता को पहले भी धमकी दी थी आपकी बेटी को उठा ले जाएंगे।





