








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और सफलता हाथ लगी है। नोखा थाना पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजकुमार जाट (22) पुत्र चैनाराम निवासी कक्कू हाल वार्ड नंबर आठ नोखा को रायसर रोड पर डूडी स्टेडियम के पास अरेस्ट कर उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ एसआई महेन्द्र सिंह ने 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच एएसआई शंभू सिंह को सौंपी गई है।





