Sunday, December 29, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट डालने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर क्राइम : सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट डालने का आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सोशल मीडिया पर अभद्र व अश्‍लील पोस्‍ट डालने वालों को अब सावधान हो जाना चाहिए। पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। नोखा थानाप्रभारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि एक विवाहिता ने 25 फरवरी 2022 को मुकदमा दर्ज करवाया कि विक्की नाम की फेसबुक आईडी से जम्भेश्वर चौक निवासी दिलीप बिश्नोई हाल निवासी ढाणी रोही कंवलीसर ने अपना नाम बदलकर फेसबुक पर अभद्र और अश्लील भाषा लिखकर पिछले दिसम्बर 2021 से लगातार पीड़ित के परिवार और ससुराल वालों के खिलाफ पोस्ट अपलोड कर बदनाम कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी जम्भेश्वर चौक निवासी दिलीप बिश्नोई को गिरफ्तार किया और घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी से उसके द्वारा उपयोग में लिए गए मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया। अपने मोबाईल फोन पर विकी विकीनाम से फेसबुक आईडी बनाकर विवाहिता और उसके परिवार, रिश्तेदारों के खिलाफ अश्लील व अभद्र तथा बेईज्जत करने वाली पोस्ट लगातार फेसबुक पर अपलोड कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के फोन में फेसबुक पोस्ट, विकी विकी नाम की फेसबुक आईडी पर पोस्ट की हुई पाई गई। आरोपी को गुरुवार के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई गोविंदसिंह, हैड कांस्‍टेबल बलवान सिंह, कांस्‍टेबल गणेश, चालक गणेशाराम नोखा व साईबर सैल बीकानेर के हैड कांस्‍टेबल दिलीप सिंह की टीम शामिल रही।

बीकानेर : जग्‍गू को घर से बुलाकर ले गए और कर दिया मर्डर, पुलिस ने दो और आरोपी दबोचे

राजस्‍थान : सदस्‍य बनाने में पिछड़े, अब अभियान के लिए खुद मैदान में उतरेंगे सीएम गहलोत

राजस्‍थान के इस जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, फिल्म को लेकर…

वैभव गहलोत पर एफआईआर के बाद गर्माई सियासत, विपक्ष ने बोले हमले, कहा- गहरी हैं भ्रष्‍टाचार की जड़ें

दिल्‍ली-पंजाब के बाद अब राजस्‍थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…

बीकानेर : नहरबन्दी के दौरान एक दिन के अंतराल से मिल सकेगा पेयजल, रेपिड रेस्‍पॉन्‍स टीम गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular