बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार के निर्देशन में वृताधिकारी वृत नगर दीपचंद आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में थाना नयाशहर एवं डीएसटी टीम ने आज जीवणनाथजी बगीची के पास जम्भेश्वर नगर बीकानेर से अवैध हथियार एक देशी कट्टा सहित आरोपी विष्णु विश्नोई पुत्र रामनिवास विश्नोई सियाग उम्र 19 साल को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीआई गोविंद सिंह चारण, डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां, एएसआई रामकरण, हैड कांस्टेबल विक्रमसिंह, कानदान, दीपक यादव, अब्दुल सत्तार, वासुदेव, लखविन्द्र, योगेन्द्र, सवाई सिंह, दिलीप सिंह, जयप्रकाश शामिल रहे।
राजस्थान : कहीं ओले गिरे, तो कहीं हुई हल्की बारिश, इसलिए मौसम में घुल गई ठंडक, रविवार को…
जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल रहा है। बीती रात कई जगहों पर ओले गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई।
आपको बता दें कि अलवर, हनुमानगढ़ में हल्की बारिश दर्ज की गई तो अलवर के टपूकड़ा में चने के आकार के ओले भी गिरे। वहीं, शनिवार को अलवर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ में तेज हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं का असर रविवार को भी बना रहेगा। मार्च के दूसरे सप्ताह के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।
प्रमुख शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 30.8 15.1
बाड़मेर 32.5 17.7
बीकानेर 29.5 12.3
चूरू 26.8 15.0
जयपुर 27.3 16.6
जैसलमेर 27.4 13.1
जोधपुर 31.6 15.3
कोटा 30.0 20.9
श्रीगंगानगर 23.0 11.6
बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा जमीन विवाद, एक और एफआईआर दर्ज
विधायक अमीन का विधानसभा में सामने आया दर्द, बोले- 99 प्रतिशत वोटिंग के बाद भी मुस्लिम को नहीं….
बीकानेर : बाज नहीं आ रहे मिलावटखोर, चाय, दूध व घी के लिए नमूने…