










बीकानेर Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान ‘सेवा ही संगठन भाग-2 के तहत देहात भाजपा ने 22 मंडलो पर संयोजक व सह संयोजक नियुक्ति किए हैं। बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के निर्देशानुसार भाजपा जिला उपाध्यक्ष व अभियान के जिला संयोजक शिव प्रजापत ने भाजपा बीकानेर देहात के सभी 22 मण्डलों में 1-1 संयोजक 3-3 सह-संयोजकों की नियुक्तियां की है।
इस अभियान की जिला टीम में आईटी जिलासंयोजक कोजुराम सारस्वत, डॉ गजेन्द्र वर्मा, जिलामंत्री अनुराधा पारीक जिला सह- संयोजक के रूप कार्य करेंगे। कार्यक्रम के जिला संयोजक शिव प्रजापत ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता को कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए जागरूक करना है। इस कार्य के लिए मंडल स्तर तक टीमों का गठन किया गया और सभी मण्डलों की टीम में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। यह टीम कोरोना से बचाव के तरीके बताने के साथ साथ कोरोना प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करेगी।





