Monday, May 12, 2025
HometrendingBikaner Corona Update : पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7245 पहुंचा, एक्टिव केस...

Bikaner Corona Update : पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7245 पहुंचा, एक्टिव केस भी 1300 के करीब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीज मिलने का दौर लगातार जारी रहा। इस बीच, राहत की खबर यह भी है की बडी संख्‍या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। शुक्रवार 18 सितम्बर को कुल 159 कोरोना पॉजिटिव मरीज बीकानेर में रिपोर्ट किए गए। बीकानेर में अब तक कुल 7245 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।

जिला IEC समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया की शुक्रवार 18 सितम्बर को बीकानेर में अब कुल कोरोना के 1292 एक्टिव केस चल रहे हैंं। बीकानेर में आज पवनपुरी निवासी बी एल महात्मा व रानी बाजार निवासी इरफ़ान की मौत हो गई है। बीकानेर में अब तक कुल 116 कोरोना संक्रमितों मौत हो चुकी है।

शुक्रवार 18 सितम्बर को बीकानेर में कुल 121  मरीज कोरोना से ठीक हुए है और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव पाई गई है। बीकानेर में अब तक कुल 5837 लोग ऐसे है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हुई और वो ठीक हो गए।
शुक्रवार 18 सितम्बर को इन क्षेत्रों से सामने आए मरीज …
Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular