








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अभी-अभी 5 और नए कोरोना मरीज सामने आए हैंं। इससे पहले सुबह नौ तथा बाद में एक और रिपोर्ट में एक साथ 58 नए मरीज सामने आए। बीकानेर में आज अब तक 72 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं, बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 1983 मरीेज सामने आ चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि अभी आए 5 नए मरीज बीकानेर के रानीबाजार, पवनपुरी, तेलीवाडा तथा श्रीडूंगरगढ के मोमासर बास व आडसर बास से सामने आए हैं।
इससे पहले 58 नए मरीज खतूरिया कॉलोनी, सिविल लाइन, संपत पेलेस के सामने नोखा रोड, पवनपुरी, शिवबाडी चौराहा, किसमीदेसर भीनासर, गोपेश्वर बस्ती, फड बाजार, नया शहर, करणी नगर लालगढ, उदासर, उस्ता की बारी, अंत्योदय नगर, नाथ सागर, झंवरों का चौक, बेसिक कॉलेज के पास, बारह गुवाड, वल्लभ गाडन, भुटटो का बास, लालीबाई पार्क, जस्सूसर गेट, सर्वोदय बस्ती, पारीक चौक, रामपुरा बस्ती, सोनी सिंघी चौक, बागडी मोहल्ला, एमडीवी नगर, लेघाबाडी, लंका पिरोल, तेलीवाडा चौक, भादाणी पिरोल, हर्षों का चौक, चूडीगर मोहल्ला, भार्गवों का मोहल्ला, हमालों की मस्जिद के पास, हमालों की बारी, छींपों की मस्जिद के पास, साले की होली, नथाणियों की सराय, जेएनवी कॉलोनी से सामने आए हैं।
बीकानेर में कोरोना से एक और मरीज की मौत
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना के बढते मरीजों के साथ-साथ इस बीमारी से मौत के मामलों में भी बढाेेतरी हो रही है। इस बीच, आज एक और कोरोना मरीज की मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में भी कोरोना की पुष्टि महिला मरीज की मौत के बाद हो सकी है।
पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने अभय इंडिया को बताया कि मोहल्ला व्यापारियान निवासी 70 वर्षीया जरीना की कल देर रात पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई थी। उसके बाद उसकी कोरोना जांच कराई गई। अभी आई उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। बीकानेर में कोरोना से अब तक 45 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में सियासी संकट : विधायक होटल में ही मनाएंगे सारे त्यौहार…!
जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच आज राजधानी जयपुर स्थित फेयरमॉन्ट होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों के साथ आगे की रणनीति बना रहे हैं। इस बीच, खबर यह आई है कि अगले 15 दिन और सभी विधायक होटल में ही रहेंगे। इस दरम्यान रक्षाबंधन, ईदुलजुहा सरीखे त्यौहार भी वहीं मनाएंगे।
आपको बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए स्पीकर को वारंट भेज दिया है। अब 14 अगस्त से सत्र का नोटिफिकेशन विधानसभा से जारी कर दिया जाएगा।
इधर, कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद अब भाजपा भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि विधानसभा सत्र के लिए पार्टी की रणनीति विधायक दल की बैठक में तय की जाएगी। हालांकि, 14 अगस्त अभी दूर है, तब तक कांग्रेस तय कर ले कि सरकार बाड़ेबंदी से बाहर कब आएगी?
30 निकल जाते तो नहीं चल सकती थी सरकार…! जोशी-गहलोत का वीडियो वायरल
जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में चल रहे सत्ता के संघर्ष के बीच राजस्थान विधानसभा के स्पीकर डॉ. सी. पी. जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत की बातचीत का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चाएं हो रही है।
आपको बता दें कि बीते दिनों विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर ऑडियो वायरल हुआ था। अब विधानसभा स्पीकर डॉ. सी. पी. जोशी और वैभव गहलोत की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में दोनों के बीच कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर बातचीत हो रही है। वायरल वीडियो में डॉ. जोशी वैभव से कह रहे हैं कि 30 आदमी निकल जाते तो आप कुछ नहीं कर सकते थे, सरकार नहीं चल सकती थी।
इस बीच, इस वायरल वीडियो के बाद भाजपा कांग्रेस को घेरने का मूड बना रही है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो उस समय का है जब वैभव गहलोत बुधवार को स्पीकर डॉ. जोशी के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात करने घर गये थे। मीडिया रिपोर्ट के मुतातिब, विधानसभा स्पीकर डॉ. जोशी से जब वायरल वीडियो के बारे में फोन पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया।
Preview YouTube video बीकानेर में हेलीकॉप्टर से दवा का छिड़काव, टिड्डी दल का सफाया





