








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज अब तक 79 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1775 हो गई है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि अभी 11 नए मरीज पुरानी गिन्नाणी, रामपुरा बस्ती, भटठडों का चौक, उदासर, डूडी िसिपाहियों का मोहल्ला, जोशीवाडा, ब्रहमपुरी चौक, हर्षों व्यासों की ढलान, नत्थूसर गेट क्षेत्र से मिले हैं।
अभी 21 नए मरीज सार्दुलगंज, पंचमुखा हनुमानजी मंदिर, सुदर्शना नगर, गोगागेट, फड़ बाजार, जेएनवी कॉलोनी, करनाणी मोहल्ला, माहेश्वरी धर्मशाला, गोपेश्वर बस्ती, महेश्वरी धर्मशाला, हर्षों का चौक, जोशीवाड़ा एसबीआई गली, एमपी कॉलोनी, लक्ष्मी वूलन मिल करनी नगर, भीमनगर क्षेत्र से हैंं।
एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एल. ए. गौरी ने बताया कि आज 47 नए मरीज पवनपुरी, सोनगिरी कुआं, रानीबाजार, जेल रोड, करजानियों का मोहल्ला, जस्सूसर गेट के बाहर, जस्सूसर गेट, स्वामियों का मोहल्ला, सिंगियों का चौक, शीतला गेट, सोनी सिंगी चौक, आचार्यों का चौक, एसडीपी स्कूल के पास, लखोटिया चौक, बिन्नानी चौक, चौखूंटी, पुष्करणा स्टेडियम, नाहटा चौक, बारह गुवाड, करनी नगर रीको, चुंंगी चौकी, आसानियों का चौक, भादाणी प्रोल, साले की होली, लालगढ, इंदिरा कॉलोनी, गडियाला कोलायत, श्रीडूंगरगढ आडसर बास क्षेत्र से सामने आए हैं।
बीकानेर में कोरोना ने ली एक और जान, मौत के बाद आई कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना से एक और मौत का मामला सामने आया है। व्यासों का चौक निवासी 70 वर्षीय बलदेव दास व्यास की कल दोपहर में तबीयत खराब होने पर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान शाम को उनका निधन हो गया। बाद में उनकी कोरोना जांच कराई गई जो देर रात पॉजीटिव आई। बीकानेर में कोराना से अब तक 42 मरीजों की मौत हो चुकी है। मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बढते मामले चिंता बढा रहे हैं। बीकानेर में ऐसे दस से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एल. ए. गौरी ने बताया कि इससे पहले शनिवार को जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले मनोज (32) पुत्र लालचंद व्यास की मौत हो गई। मनोज को 13 जुलाई को भर्ती कराया गया था। उसके दोनों फेंफड़ों में निमोनिया भी था। इसके अलावा कल ही कुचीलपुरा निवासी 49 वर्षीय रोशन अली की पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उसकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा जो शाम को पॉजीटिव आया।





