बीकानेर abhayindia.com लोकसभा चुनाव के लिए छह मई को होने वाले मतदान को देखते हुए बीकानेर जिले में 40 असंवेदनशील (क्रिटिकल) बूथ चिह्नित किए गए हैं। इन बूथों पर सुरक्षा की कमान पैरामिलिट्री फोर्स के हथियारबंद जवान संभालेंगे। इनमें सबसे ज्यादा 20 क्रिटिकल बूथ कोलायत क्षेत्र में है। आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी कोलायत में ही सबसे ज्यादा क्रिटिकल बूथ रहे। जानकारी में रहे कि विधानसभा चुनाव में भी मतदान के दौरान कोलायत में अवांछित घटनाएं हुई थी। इसके बाद परस्पर मुकदमे भी दर्ज हुए थे।
जिले में कुल 1575 बूथ स्थापित किए गए हैं। इनमें कोलायत में 20, खाजूवाला और नोखा में 6-6, बीकानेर पश्चिम में 3, बीकानेर पूर्व और श्रीडूंगरगढ़ में 2-2 व लूनकरणसर में 1 क्रिटिकल बूथ है। कोलायत में एक अतिरिक्त सुपरवाइजर और आरएसी की 2 कंपनियां अलग से तैनात रहेंगी। क्रिटिकल के अलावा भी 175 ऐसे बूथ चिह्नित किए हैं, जहां सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सुरक्षा जाब्ता लगाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि कोलायत, खाजूवाला, लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रों में पैरामिलिट्री बल रवाना किया है।
राजस्थान में आगामी 24 घंटे में इसलिए बदल सकता है मौसम का मिजाज….
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व सीएम वसुंधरा को इसलिए मिला नोटिस…..