Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर : कलक्टर ने किया लूणकरनसर में कार्यालयों का निरीक्षण...

बीकानेर : कलक्टर ने किया लूणकरनसर में कार्यालयों का निरीक्षण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल गुरुवार को लूणकरणसर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।

आमजन के कार्यों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए इन्हें समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी को अधीनस्थ कार्यालयों के नियमित निरीक्षण के लिए निर्देशित किया तथा कहा कि आमजन की सुनवाई व विकास कार्यों का क्रियान्वयन समय पर हो। इस दौरान जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याएं भी सुनीं।

जिला कलक्टर ने लूणकरणसर स्थित जैतून तेल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया तथा जैतून तेल के शोधन की कार्यविधि जानी। इस दौरान उन्होंने जैतून के औषधीय महत्व, तेल की पैकेजिंग, मार्केटिंग, जैतून तेल की सप्लाई चैन व इसकी गुणवत्ता के बारे में भी जाना। उन्होंने से मरीजों से बेहतर व्यवहार रखने की बात कही।

कृषि कल्याण योजनाओं को करें प्रचारित…

जिला कलक्टर ने रोझा गांव में प्रगतिशील किसान आत्माराम के पॉली हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के तहत अनुदान राशि से स्थापित सोलर संयंत्र, डिग्गी व मिनी स्प्रिंकलर का भी अवलोकन किया।

उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई गई कृषि कल्याण योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें तथा किसानों को इन योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाएं। उन्होंने पॉली हाउस के उत्पादन तथा परंपरागत तकनीक के उत्पादन के अंतर के बारे में भी जाना। साथ ही जिले में उद्यान विभाग की गतिविधियों की जानकारी ली।

खाद वितरण में रखें पारदर्शिता…

जिला कलक्टर ने लूणकरणसर ग्राम सेवा सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने खाद की उपलब्धता व वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद का वितरण पोस मशीन के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवाया जाए। इसके साथ ही रजिस्टर सुव्यवस्थित रुप से इंद्राज रहना चाहिए। उन्होंने दैनिक विक्रय रजिस्टर का अवलोकन भी किया। जिला कलक्टर ने लूणकरणसर मंडी प्रांगण में नीलामी प्रक्रिया तथा ई-नाम ऑपरेशन की जानकारी ली।

भारतमाला परियोजना के तहत अमृतसर-जामनगर हाईवे के संगरिया रासीसर खंड कार्य का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यह कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से किया जाए। इस दौरान कृषि विभाग के उपनिदेशक कैलाश चौधरी, कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त निदेशक शशि शेखर शर्मा, लूणकरणसर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा, विकास अधिकारी शीला देवी, एनएचएआई के परियोजना निदेशक मोहम्मद सफी, उद्यानिकी विभाग की सहायक निदेशक रेणु वर्मा, सेंट्रल कोपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक रणबीर सिंह मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular