बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार को नाल एयरफोर्स स्टेशन में आयोजित एयरफील्ड एनवायरमेंट मैनजमेंट कमेटी की बैठक में कहा कि एयरफील्ड क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में सम्बंधित एंजेसियां और आमजन अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएं और फाइटर एयरक्राफ्टस, पायलट और जानमाल को सुरक्षित बनाए रखने में अपना योगदान दें।
गौतम ने कहा कि मृत पशुओं का खुले में फेंका जाना एयरक्राफ्ट सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्वीकार्य है। मृत पशुओं को खुले में फेंके जाने के कारण इस क्षेत्र में पक्षियों के आने की संभावना अधिक रहती है। पक्षियों की अधिक गतिविधियां लड़ाकू विमानों तथा सिविल एयरपोर्ट के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। पूरे मसले को गंभीरता और अत्यधिक संवेदनशीलता के साथ हल किए जाने की आवश्यकता है।
दीपावली पर रात को केवल दो घंटे ही चलाए जा सकेंगे पटाखे
वायुसेना अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से किए जा रहे सर्वे में खुले में मृत पशु और कंकाल पाए जा रहे हैं। इस पर जिला कलक्टर ने बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को कहा कि अगले सात दिनों में मृत पशुओं को डालने के लिए इस क्षेत्र से दूर किसी स्थान का निर्धारण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि मृृत पशुओं का उचित निस्तारण हो, जिससे आसपास के क्षेत्र में चील, कौअे, बाज आदि ना आएं और एयरफील्ड एरिया सुरक्षित बन सकें। नाल और आसपास के क्षेत्र में एकत्र होने वाले कचरे के निस्तारण के लिए अगले सात दिनों में स्थान का निर्धारण करने के निर्देश दिए गए।
राजस्थान सरकार ने दिया राज्य कर्मियों को दिवाली का तोहफा
टोल फ्री नम्बर अंकित बोर्ड हो चस्पा
गौतम ने कहा कि ग्राम पंचायतों में नोटिस बोर्ड चस्पा किए जाएं जिसमें इस तरह की सूचना देने के टोल फ्री नम्बर अंकित हो, साथ ही ठेकेदार की जिम्मेदारी भी तय की जाए कि यदि ऐसी कोई सूचना मिली जिसमें मृत पशु खुले में छोड़ा हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बीकानेर क्राइम : निजी अस्पताल में काउंटर लूटने का प्रयास, केस दर्ज
पक्षियों के कारण पायलट के जीवन के साथ-साथ एयरक्राफ्ट को हानि होती है और आसपास के क्षेत्रों में भी जान माल की नुकसान की संभावना बनी रहती है। गौतम ने कहा कि इस पूरी समस्या के हल के लिए संयुक्त और समन्वित रूप से गंभीर प्रयास किए जाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि यदि इस सम्बंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। जिला कलक्टर ने निगम आयुक्त प्रदीप के गवाडे को कहा कि एयरफील्ड क्षेत्र में जैकाल्स और डाॅग्स की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए वन विभाग की मदद लेते हुए वायुसेना के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस बैठक के आधार पर उच्च स्तर से जैकाल्स आदि को खत्म करने के लिए संसाधन व आवश्यक अनुमति मांगे।
आमजन को बनाएं भागीदार, सूचना तंत्र को करें विकसित
गौतम ने कहा कि क्षेत्र में आने वाले 15 गांवो में एक-एक दिन रात्रि चैपाल रखी जाए जहां एयरफील्ड व आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों से खतरे को कम करने की आवश्यकता से जुड़ी क्लिप व फिल्म दिखाई जाए। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों में जागरूकता होना बहुत आवश्यक है ताकि वे इस समस्या से निजात दिलाने में प्रशासन और वायुसेना की मदद कर सके। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लें।
गौतम ने कहा कि टोल फ्री और कंट्रोल रूम के नम्बरों का अधिकाधिक प्रचार हो जिससे लोगों को मृत पशु आदि की जानकारी मिलते ही वे इसके निस्तारण के लिए सम्बंधित एंजेसी तक सूचना पहुंचा सके।
सैन समाज क्रिकेट टूर्नामेंट गंगाशहर की टीम रही विजेता
बैठक में वायुसेना के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वायुसेना स्टेशन के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग और आसपास के क्षेत्र में कूड़ा कचरा बिखरा रहता है। बार बार आग्रह के बावजूद यहां कचरा डालना बंद नहीं हो रहा है। गौतम ने कहा कि सोलिड वेस्ट मैनजमेंट नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाते हुए यहां कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों आदि से नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए बच्चों व स्थानीय लोगों को साथ लेकर समन्वित प्रयास करें।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मजबूती से उभरेगी कांग्रेस : किराडू
उन्होंने कहा कि ग्राम सेवक के सहयोग से ऐसे दुकानदारों को पाबंद करवाएं जो यहां कचरा डालते है और पाबंद करने के बावजूद ऐसा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। गौतम ने कहा कि कचरे का सही डिस्पोजल होना जरूरी है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी को निर्देश दिए इस क्षेत्र में हाईवे और आसपास की सफाई सुनिश्चित करवाएं। नाल गांव को वायुसेना द्वारा गोद लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। बैठक में बताया गया कि नाल बड़ी में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन प्रारम्भ कर दिया गया है।
एमजीएसयू के सामने से हटे डंपिंग यार्ड
गौतम ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के सामने बने अवैध डंपिंग यार्ड को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि निगम यह सुनिश्चित करें कि नाल एयरपोर्ट के 10 किमी के क्षेत्र में कोई डंपिंग यार्ड ना बने तथा जिस एंजेसी के द्वारा यहां कचरा फेंका गया उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
सिनेमा हाॅल आदि के जरिए हो प्रचार
एयरफील्ड सेफ्टी के विषय में आम जन में जागरूकता के लिए बोर्ड, पोस्टर, फ्लेक्स आदि के साथ-साथ सिनेमा हाॅल में एयरफील्ड सेफ्टी की आवश्यकता और आमजन की भूमिका से जुड़ी क्लिप चलवाई जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि सिविल एयरपोर्ट से हाइवे को जोड़ने वाली सड़क के आसपास भी झाड़-झंखाड़ कटवाए, सफाई सुनिश्चित करें तथा सौन्दर्यकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारम्भ करवाएं। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे, एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा, गु्रप कंमाडर एवं स्टेशन कमांडर, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर सहित नाल एयरपोर्ट के विभिन्न वभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।