





बीकानेर abhayindia.com वीमेन पावर सोसाइटी (WPS) की मीडिया प्रभारी निशा पांड़े ने बताया की जिलाध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार व कैलाश चौधरी के नेतृत्व में व्यास पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया।
जिसमें सभी बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया मीडिया वीमेन पावर सोसाइटी के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चो को सम्मान पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि रेन्सन ओरेनिक हेल्थ केयर कम्पनी के CEO अब्दुल कासिम ने सभी को पुरस्कार दिए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधिका गहलोत ने प्राप्त किया।
बीकानेर में शारीरिक जांच एवं निःशुल्क परामर्श शिविर का शुभारम्भ
…खूब याद आएगी पत्रकार केके पुरोहित की वो निष्पक्ष और निराली छवि
समारोह का संचालन महासचिव इमरान उस्ता ने किया व संरक्षक नर्सिंग भाटी ने बच्चो को सम्बोधित किया व बाल विकास पर कविता सुनाई, जिलाद्यक्ष अर्चना सक्सेना ने बच्चो को आगे बढ़ते रहने का सन्देश दिया। स्कूल के प्रधानचार्य गजेंद्र व्यास ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया व चंद्र गहलोत ने भी सहयोग दिया।





