







बीकानेर Abhayindia.com हापासर क्षेत्र में स्थित सोलर प्लांट पर हरिण सहित वन्य जीवों के शिकार की घटनाएं होने की आशंका जताई जा रही है।
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवराज बिश्नोई ने इस संबध में लूणकनसर के उप वन संरक्षक(डीएफओ) को पत्र लिखा है। इसके जरिए आरोप लगाया है कि उक्त स्थान पर किसी सोलर प्लांट कंपनी ने तारबंदी कराई है, लेकिन वन्य क्षेत्र होने के बावजूद संबंधित विभाग से इसकी अनुमति नहीं ली। अब इस तारबंदी की आड़ में वन्य जीवों का शिकार किया जा रहा है।
शिकार की घटना में कंपनी के कर्मचारी, मालिक सहित लोग शामिल है। बिश्नोई ने डीएफओ से घटना की गंभीरता को समझते हुए इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। पत्र में आरोप है कि वन्य जीव खासकर हरिणों का बेरहमी से शिकार किया जा रहा है।
रात के अंधेरे में देते हैं अंजाम…
बिश्नोई ने डीएफओ को घटना के बारे में अवगत कराते हुए आरोप लगाया है कि कंपनी के आदमी रात के अंधेरे में टॉच की रोशनी में हरिणों को खदेड़ते है, जब वो भागते है, उनको तारबंदी की तरफ खदेड़ देते हैं, अंधेरा होने के कारण मूक वन्य जीव तारबंदी को देख नहीं पाते और उससे टकरा जाते हैं, इसका फायदा उठाकर शिकार की घटना को हथियारों, लाठियों की मदद से अंजाम दिया जाताा है। घटना में अब तक करीब 15 से 17 शिकार किए जा चुके हैं।
बिश्नोई के अनुसार शिकार की घटनाओं के संदर्भ में बीकानेर संभाग आईएफएस को अवगत कराया गया है, साथ ही वन मंत्री तक शिकायत भी गई है। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महासभा ने वन्य जीवों का शिकार करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने की मांग उठाई है।





