Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : डाॅ. श्रीलाल मोहता की पावन स्मृति में वर्चुअल श्रद्धांजलि

बीकानेर : डाॅ. श्रीलाल मोहता की पावन स्मृति में वर्चुअल श्रद्धांजलि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रख्यात लोककला एवं संस्कृति मर्मज्ञ साहित्यकार स्मृतिशेष डाॅ. श्रीलाल मोहता की पावन स्मृति में समिति एवं संस्थान द्वारा आज 27 मई को ‘वर्चुअल श्रद्धांजलि’ सभा का आयोजन किया गया।

वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा में ऑनलाइन जुड़े महानुभावों ने डाॅ. श्रीलाल मोहता से जुड़े अपने-अपने अनुभवों की अभिव्यक्तियां देते हुए डाॅ. श्रीलाल मोहता की पावन-स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस क्रम में साहित्यकार-लेखक डाॅ. नंदकिशोर आचार्य ने कहा कि डाॅ. मोहता का जाना उनके लिए निजी रूप से बहुत गहरी क्षति है। उनके बिना मैं कैसे सक्रिय रह पाउंगा नहीं जानता। डाॅ. मोहता अपने सहज और सरल स्वभाव से अजातशत्रु हो गए थे। जिस काम को वे अपने हाथ में लेते उसमें अपने आप को पूर्णतः खपा देते थे। फिर भी वे अपनी महत्ता का कभी आग्रह नहीं करते थे।

बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति की उपाध्यक्ष सुशीला ओझा ने कहा कि डाॅ. मोहता में कार्यकर्ताओं को अभिप्रेरित करने की विशिष्ट कुशलता थी। हमें पावनस्मृति को हमें एक पे्ररक पूंजी के रूप में सहेजकर काम करना है। इसी क्रम में संस्था के मानद सचिव डाॅ. ओम कुवेरा ने कहा कि डाॅ.मोहता मानवीय मूल्यों को जीने वाले जीवट व्यक्तित्व थे।

राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष रमेश थानवी ने कहा कि डाॅ.मोहता का जाना लोेक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में देश भर के लिए घाटे की बात है। इसी क्रम में गांधी शांति प्रतिष्ठान, जोधपुर से आशा बोथरा ने डाॅ. मोहता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रेरणादायी बताया।

इसी क्रम में संस्था के व्यवस्था सचिव एवं जन शिक्षण संस्थान अध्यक्ष अविनाश भार्गव ने लोक जुंबिश, गृहउद्योग परियोजना जैसी संस्था द्वारा संचालित विभिन्न परियोजना में डाॅ.श्रीलाल मोहता के योगदान को भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताया।

रंगकर्म क्षेत्र से जुड़े कैलाश भारद्वाज व ओम सोनी ने कहा कि डाॅ.मोहता रंगकर्म, साहित्य एवं कला जगत के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय अवदान के लिए सदा याद किए जाएंगे। समिति परिवार के राजेन्द्र जोशी ने कहा कि डाॅ.मोहता बातपोशी के विशिष्ट ज्ञाता थे।

इसी क्रम में दीपचंद सांखला, भवानी सोलंकी, डाॅ.ब्रजरतन जोशी, डाॅ.संगीता पुरोहित, डाॅ.दीपाली धवन, मुकेश व्यास, पवन देवाणी, अशोक शर्मा, विनोदशर्मा, रवि टिक्कू, दीनेश पुरोहित, अनंतवीर जैन, सुंशील छंगाणी, सुशील दसौरा, उरमूलसीमांत बज्जू से रवि चतुर्वेदी, जुगल पुरोहित सहित संस्था परिवार के कार्यकर्ताओं एवं संदर्भ व्यक्तियों ने भी डाॅ.श्रीलाल मोहता की पावनस्मृति में श्रद्धासुमन अभिव्यक्त किए।

राजस्थान : कोरोना से हुई मृत्यु की समीक्षा के लिए 3 दलों का गठन

बीकानेर : वेतन कटौती की आहट, कर्मचारी बोले मंत्रालयिक संवर्ग को रखें मुक्त, स्वेच्छा कटौती की दी जाए छूट…

बीकानेर : वेतन कटौती की आहट, कर्मचारी बोले मंत्रालयिक संवर्ग को रखें मुक्त, स्वेच्छा कटौती की दी जाए छूट…

बीकानेर : घरों में पहुंचा दूषित पानी, लोगों में रोष…

कोरोना : बीकानेर में आज सुबह की रिपोर्ट में आए 90 मरीज..

बीकानेर : नोडल अधिकारी करेंगे कोरोना संक्रमण के नियंत्रण कार्यों की मॉनिटरिंग, उपखण्डवार आरएएस अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी…

बीकानेर : ब्लैक फंगस को लेकर कैसी है तैयारी? बता रहे डॉ. मुकेश आर्य, देखें वीडियो…

https://www.youtube.com/watch?v=Lz75UJppgRk

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular