बीकानेर Abhayindia.com कोरोना के साथ ही अब ब्लेक फंग्स को लकेर स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है।
सीएमएचओ डॉ.राजेश गुप्ता ने अभय इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर खास सतर्कता बरती जा रहा है। वर्तमान में मुख्य समस्या ब्लैक फंगस को लेकर आ रही है। जिला कलक्टर के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर शहर से लेकर गांवों सर्वे कराया जा रहा है।
इसकी 48 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी। इस दौरान कोरोना संक्रमितों को चिन्हित किया जाएगा। इनमें से किसी में भी यदि इस तरह के लक्षण दिखाई देंगे, तो उन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
टीकाकरण में बेहतर है…
जिले में वैक्सीनेशन के सवाल पर सीएमएचओ ने कहा कि बीकानेर जिला राजस्थान में अच्छी प्रगति है। इसमें 18 प्लस आयुवर्ग में अब तक 82 हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जो प्रदेश में दूसरे स्थान पर है, साथ ही 45 प्लस आयुवर्ग में भी 57 प्रतिशत का टीकाकरण हो चुका है। वहीं प्रदेश में ऑल ओवर स्थिति भी अच्छी है। अब तक 6 लाख से ज्यादा का टीकाकरण हो चुका है।
लक्षण नहीं तो जांच न कराएं…
सीएमएचओ ने बताया कि बेहतर कोविड प्रबंधन के चलते जिले में कोरोना का ग्राफ नीचे आ रहा है। जहां तक जांच का सवाल है तो 14 दिनों के बाद यदि किसी मरीज में कोई लक्षण दिखाई नहीं देता है, तो वो जांच नहीं कराए, यदि फिर भी कोई लक्षण लगता है, तो उसे चिकित्सक से सलाह करनी चाहिए। जांच दुबारा कराना चाहे तो मनाही नहीं है।