





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आपराधिक घटनाएं थम नहीं रही। इसी बीच, गुरूवार को दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है।
घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के बागीनाड़ा स्थित पेट्रोल पंप की है। इस सम्बंध में 20 वर्षीय चंदन नायक ने अमन, खालिद, सोनू के खिलाफ कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। इसी दौरान पेट्रोल पंप के सामने आरोपियों ने उसे रोक लिया और घेर लिया। जिसके बाद आरोपियों में से एक युवक ने उसकी पीठ में छुरा घोंप दिया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।





