Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : ज्वैलरी शॉप में चोरों की सैंध, ले गये लाखों का...

बीकानेर : ज्वैलरी शॉप में चोरों की सैंध, ले गये लाखों का माल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  कोरोना आपदा में पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद चोर अपनी वारदातों से बाज नहीं आ रहे है। रविवार की रात भी अज्ञात चोर सेटेलाईट होस्पीटल के पास स्थित ज्वैलरी शॉप में सैंधमारी कर सोने चांंदी के जेवरात समेट ले गये।

इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नयाशहर पुलिस ने मौका मुआयना किया तो खुलासा हुआ कि चोरों ने ज्वैलरी शॉप की निगरानी के लिये लगा रखे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिये थे, इससे चोरों की करतूत कैमरों में नहीं कैद हो पाई।

बीकानेर : अब बच्‍चे को महसूस नहीं होगा अकेलापन, कलक्‍टर ने मां-बेटे को…

जांच पड़ताल के दौरान ज्वैलरी शॉप संचालक ने पुलिस को बताया कि चोर दुकान के पीछवाड़े की दिवार तोड़ कर अंदर आये थे,चोरों ने अपनी कारस्तानी दिखाते हुए दुकान में बिजली का कनेक्शन के तार भी तोड़ दिये ओर इत्मीनान से माल समेट कर भाग छूटे, दुकान संचालक जब आज सुबह दुकान आया तो उसके होश उड़ गये। दुकान में सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद दुकान संचालक ने पुलिस को फोन कर इंतला दी। इस पर एसआई जगदीश सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होनें जांच पड़ताल शुरू की।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular