बीकानेर abhayindia.com निर्दलीय पार्षद नंदू गहलोत की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने उन्हें दिए ज्ञापन में बताया कि इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की गई, इसे लेकर पार्षदों में रोष है। पार्षद नंदू गहलोत ने उपभोक्ताओं की परेशानी को लेकर निजी बिजली कंपनी के विरोध में प्रदर्शन किया था।
एसपी से मिले शिष्टमंडल में उप-महापौर राजेन्द्र पंवार, रमजान कच्छावा, पारस मारू, भगवान सिंह मेड़तिया, प्रफुल हटिला, सुभाष स्वामी, दुलीचन्द शर्मा, सुरेंद्र कड़वासरा आदि शामिल थे। आपको बता दें कि पिछले दिनों बीकेईएसएल के जेईएन नितेश की रिपोर्ट पर गंगाशहर पुलिस ने पार्षद गहलोत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करते हुए चालान पेश किया था। इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल गहलोत भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं। गहलोत का कहना है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते पार्षद नंदू गहलोत ने उपभोक्ताओं की समस्याओं पर फोकस किया था, लेकिन निजी कंपनी के अधिकारियों ने उसे झूठा फंसा दिया।
राजस्थान में सियासी गर्माहट, सचिन पायलट इसलिए मिलेंगे सोनिया-राहुल से…