Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : सरपंची के लिए भागम-भाग तेज, सोशल मीडिया पर प्रचार का तूफान

बीकानेर : सरपंची के लिए भागम-भाग तेज, सोशल मीडिया पर प्रचार का तूफान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com हर किसी को सरपंची का साफा बांध लेने की बड़ी जल्दी है, और वह अब इसके लिए तैयार भी होने लगा है। इसलिए कि अब तक जो गांव के लोगों से खुद को बड़ा मान कन्नी काटते नजर आते थे, वे सुबह पौ फटने से पहले ही उठकर सभी को मोबाइल पर ‘राम-राम’ करने लगे हैं। बाकायदा वे अब उनके जन्म दिन पर बधाइयां और एनिवर्सरी विश करने लगे हैं।

जानकारी में रहे कि जिले पचायती राज चुनाव के पहले चरण के तहत नोखा, पांचू और श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति के पंच व सरपंचों के चुनाव 17 जनवरी को होने हैं। नामांकन दाखिले और वापसी की प्रक्रिया के साथ निर्वाचन विभाग ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है।

बीकानेर : धुंधला चंद्रग्रहण कल, नहीं रहेगा सूतक

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव में पहली बार सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू हो चुका है। सरपंच पद के दावेदार विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों में अब संदेश भेजने लगे हैं। संदेश भेजने का सिलसिला नए वर्ष से शुरू हुआ जो अब मकर संक्रान्ति और पारिवारिक आयोजनों के लिए भी चल पड़ा है। कुछ युवा सरपंच ऐसे हैं, जिन्होंने बकायदा पढ़े-लिखों के डिजीटल डेटा जुटाने का काम भी शुरू कर दिया है, वे वाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक व इंस्टा सहित मेल आईडी के माध्यम से खुद को अन्य लोगों से जोडऩे का काम कर रहे हैं।

बीकानेर : मादक पदार्थ तस्करों ने दुगुनी कर दी सप्लाई, पुलिस भी सतर्क…

दावेदारों की माने तो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार करना सस्ता है। ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर की भी जरूरत नहीं है। अपने चुनावी प्रचार पोस्टर का डिजिटल फॉर्मेट तैयार करवा कर बस उसे फेसबुक व्हाटसएप पर पोस्ट किया जा रहा है। कभी इस पोस्टर को पोस्ट करके गांव के लोगों को टैग कर रहे हैं तो कभी पर्सनल मेसेज में अपने पोस्टर भेज रहे हैं, हालांकि अभी ये नहीं जता रहे कि वे सरपंच पद के उम्मीदवार हैं। कुछ दावेदार तो बाकायदा अपने समर्थित दलों के मीडिया सेल में काम करने वाले कार्यकर्ताओं से भी संपर्क साध रहे हैं। वे उनसे लोगों को अपनी ओर सोशल मीडिया के माध्यम से खींचने का गुर सीख रहे हैं। वे ये समझ विकसित कर रहे है जिससे किसी ना किसी तरीके से लोगों से संपर्क बना रहे।

संविदाकर्मियों की समस्याओं के मामले में डॉ. कल्ला ने बताई ये प्रगति…

बिना खर्च मिल रहा प्रचार का मौका : सरपंची के लिए 50 हजार तक खर्च सरपंच का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार अधिकतम 50 हजार, जिला परिषद सदस्य के लिए डेढ़ लाख तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए अधिकतम खर्च सीमा 75 हजार रूपये निर्धारित है ऐसे में सोशल मीडिया पर बिना खर्च घर-घर तक दस्तक का मौका मिल रहा है, जो दावेदारों के लिए बेहद फायदेमंद है।

बीकानेर : एक्सप्रेस हाइवे का कार्य इसी सप्ताह से होगा शुरू

बीकानेर : कांग्रेस पार्षदों ने दिखाया आक्रोश, भंडार के बाहर किया प्रर्दशन

बीकानेर : पार्षद गहलोत की गिरफ्तारी पर भाजपा-कांग्रेस एकजुट, एसपी से मिले…

राजस्‍थान में सियासी गर्माहट, सचिन पायलट इसलिए मिलेंगे सोनिया-राहुल से…

अमरीका-ईरान में तकरार का बीकानेर में पड़ रहा ये असर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular