







बीकानेर abhayindia.com युवा भाजपा नेता विजय प्रकाश बाफना को अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन का बीकानेर संभाग प्रभारी नियुक्त किया गया है। बाफना वर्तमान में महासंगठन में प्रदेश सचिव भी हैं। यह नियुक्ति महासंगठन की राष्ट्रीय और प्रदेश कोेर कमेटी की अनुशंषा पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल जैन तालेड़ा ने की है।
बाफना के अलावा डूंगरपुर के सुदर्शन जैन को प्रदेश महामंत्री और उदयपुर संभाग प्रभारी, बाड़मेर के ललित बोथरा को प्रदेश महामंत्री और जोधुपर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं विजयनगर के आशीष सांड को अजमेर संभाग प्रभारी बनाया गया है।
बीकानेर : कलक्टर से बोली 6 साल की बच्ची- ’टूटी सड़क-नाली ठीक कराओ, मेरे नानाजी को लग गई चोट…
सभी संभाग प्रभारियों को आगामी 15 दिनों में अपने-अपने संभाग के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए कार्यकारिणी गठित करने एवं इसकी सूचना भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि विजय प्रकाश बाफना, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए। उनकी सेवर्स स्क्वाॅयर्स संस्था पिछले सात वर्षों से सामाजिक सरोकारों के कार्य कर रही है। भाजपा संगठन में भी बाफना विभिन्न दायित्वों पर रहे हैं।
बीकानेर : अजित के आलरांडर प्रदर्शन से जेल रोड़ जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का चैम्पियन बना
बीकानेर : फोर्टिस डी.टी.एम में हुआ छह महीने के बच्चे के सिकुड़े वाल्व का बिना चीरफाड़ उपचार
बीकानेर करमीसर तिराहा हादसा : ट्रैक्टर चालक पकड़ से दूर, मालिक निगरानी में…
बीकानेर करमीसर तिराहा हादसा : आक्रोशित परिजनों का प्रदर्शन, आश्वासन के बाद उठाए शव





