





बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण बचाव के लिए वार्ड नम्बर 56 में गुरुवार को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया।
आयुर्वेदिक विभाग और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में लगाए काढ़ा वितरण शिविर में वार्ड पार्षद शिव शंकर बिस्सा, रवि पारीक, राधेश्याम राठी, मालचंद सारस्वत, डॉ.रफीक इरशाद आदि भागीदारी निभाई। इसमें करीब 850 लोग लाभान्वित हुए।





