








बीकानेरAbhayindia.com धनतेरस और दीपावली पर कोटगेट के समीप स्थित विजय मॉल परिसर में श्रीमौली फैशन पर विशेष छूट दी जा रही है। प्रतिष्ठान की संचालक बबीता राठी के अनुसार दीवाली तक ग्राहकों के लिए 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है।
साथ ही एक हजार से ऊपर की खरीद करने वाले ग्राहकों को छूट व उपहार भी दिए जाएंगे। राठी के अनुसार प्रतिष्ठान में ज्वैलरी, नाइट वेयर, हेयर एसेससरीज और कॉस्मेटिक आइटम की वृहद रेंज उपलब्ध है। यह छूट त्योहारों को देखते हुए जारी रहेगी।





