Thursday, May 9, 2024
Hometrendingमेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र ने पीबीएम अस्पताल के विकास कार्य के...

मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र ने पीबीएम अस्पताल के विकास कार्य के लिए दिया 60 लाख रूपए का योगदान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 5वें बैच के विद्यार्थी तथा रानी बाजार निवासी डॉ. सोमदत्त मेहता ने अपने माता-पिता की याद में पीबीएम अस्पताल में मरीजों के सुविधा के लिए 60 लाख रुपए की राशि योगदान दिया है। डॉ. मेहता 1974 से यूनाइटेड किंगडम में चिकित्सक थे व सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने यह नेक कार्य करने का निर्णय लिया।

पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही ने बताया कि इस राशि से पीबीएम अस्पताल के जनाना चिकित्सालय में स्थित डबल्यू कॉटेज व सोनोग्राफी रूम का मरम्मत, निशुल्क दवा वितरण केंद्र में मरम्मत, एंबुलेंस के लिए कक्ष व बाथरूम का मरम्मत, मरीजों के रिकॉर्ड रूम का निर्माण, मर्दाना चिकित्सालय के एक्स वार्ड में बाथरूम व डॉक्टरों के चेंबर्स व बाथरूम का मरम्मत का कार्य, एआरटी सेंटर के मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए डॉ. मेहता का आभार व्यक्त किया है।

बीकानेर में अभियान को लेकर सिस्‍टम सख्‍त, संभागीय आयुक्‍त ने दो अधिकारियों को नोटिस देने के दिए निर्देश…

बीकानेर Abhayindia.com संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत नोखा उपखण्ड के मान्याना और रासीसर में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आमजन के हित से जुड़े प्रकरणों को नियम सम्मत तरीके से अविलम्ब निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य करें।

शिविर के दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी तथा वन विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा कहा कि शिविरों को गंभीरता से लिया जाए। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

उन्होंने उपखण्ड अधिकारी स्वाति गुप्ता को निर्देश दिए कि दोनों विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएं। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा राजस्व विभाग के कार्यों की सराहना की। शिविर में पालनहार योजना के तहत दो बच्चों को जोड़ा गया। वहीं मृदा कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना की स्वीकृति दी गई। लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए तथा बालिका जन्मोत्सव भी मनाया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular