Monday, January 27, 2025
Hometrendingबीकानेर : आयकर दिवस पर अपनाघर में प्रभुजी की सेवा में जुटे...

बीकानेर : आयकर दिवस पर अपनाघर में प्रभुजी की सेवा में जुटे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
apnaghar bikaner
apnaghar bikaner

बीकानेर abhayindia.com आयकर विभाग ने अपने 159वें आयकर दिवस पर मंगलवार को अपनी सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत आयकर विभाग एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ ने अपनाघर वृद्धाश्रम में आवासित प्रभुजी को अपने हाथों से खाना खिलाया। संयुक्त आयकर आयुक्त संजीव कृष्ण शर्मा ने अपने सभी कर अधिकारियों को सप्ताह में एक बार यहाँ आकर आवासियों की सेवा करने की बात कही, साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमारा विभाग यहाँ प्यार बांटने आया है और अपनाघर को अपने घर की तरह अपनाने आया है।

आयकर दिवस पर आयकर विभाग एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के मध्य शाम को बॉलीबाल मैत्री मैच का आयोजन किया गया। इसमें बीकानेर जिला उद्योग संघ ने यह मैच 2-1 से जीत लिया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि दोनों ही टीमों ने खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। आयकर विभाग बीकानेर के संयुक्त आयकर आयुक्त संजीव कृष्ण शर्मा, सीए इन्द्रमल सुराणा, सीए अशोक मुंधड़ा, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सचिव वीरेन्द्र किराडू ने विजेता औरउपविजेता दोनों टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। मैच के रैफरी विजय पुरोहित और केनू पुरोहित थे।

बीकानेर जिला उद्योग संघ की और से टीम का नेतृत्व राजाराम सारड़ा एवं आयकर विभाग की ओर से आयकर निरीक्षक ललित छाबड़ा ने अपनी टीम का नेतृत्व किया। इस अवसर पर निर्मल पारख, दिलीप रंगा, जगदीश चौधरी, जयचंद लाल सेठिया, महेश सारडा, एस. के. राठी, जयराम चौधरी, लोकेश पालीवाल एवं आयकर विभाग से धीरज कुमार, रणवीर सारस्वत, विपिन मोदी, अजय व्यास, मुकेश धालिया, ताराचंद चौधरी, निशांत सिंह, अमिक नैनावत मौजूद रहे।

संयुक्त आयकर आयुक्त संजीव कृष्ण शर्मा ने बताया की 24 जुलाई को प्रात: 11 बजे विभाग 80 साल के बुजुर्ग आयकर दाताओं का सम्मान समारोह का आयोजन भी रखा गया है।

राजस्‍थान विधानसभा : मानसून सत्र बन गया मौन सत्र, विधायकों ने मुंह पर लगाए ताले…

 

बीकानेर : चुनाव और संगठन में पदाधिकारी बनने के लिए सामान्‍य सदस्‍य बनाने में जुटे भाजपाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular