बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। वर्ष 2008 से पहले बीकानेर शहर की एक ही विधानसभा सीट थी। 2008 से बीकानेर शहर दो सीटों में विभक्त हो गया। एक बीकानेर पश्चिम और दूसरी बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट। पिछले चुनाव (2013) में बीकानेर पश्चिम से जहां भाजपा प्रत्याशी गोपाल जोशी ने कांग्रेस प्रत्याशी बी. डी. कल्ला को दूसरी बार हराया था। इस बार भी दोनों चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने हैं।
इसी तरह बीकानेर पूर्व से पिछले चुनाव (2013) में भाजपा प्रत्याशी सिद्धिकुमारी ने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल गहलोत को हराया था। इस बार सिद्धिकुमारी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर हैं। आजादी के बाद वर्ष 1952 में हुए पहले विधानसभा में बीकानेर शहर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मोतीचंद खजांची निर्वाचित हुए थे।
कोलायत विधानसभा सीट : 1962 से अब तक निर्वाचित विधायक, देखें सूची
लूनकरणसर विधानसभा सीट : वर्ष 1952 से 2013 तक निर्वाचित विधायक, देखें सूची
वो वोट लेना जानते हैं, देना नहीं, मैंने संघर्ष किया, इसलिए जीतूंगा भी : गहलोत
सीएम के उम्मीदवार अपने ‘घर’ में ही फंसे, दूसरी सीटों पर नहीं कर पा रहे प्रचार!
टिकट वितरण पर पूछे सवाल टाल गए निजाम, कहा- कांग्रेस को मिलेगा प्रचंड बहुमत