Monday, April 29, 2024
Hometrendingवो वोट लेना जानते हैं, देना नहीं, मैंने संघर्ष किया, इसलिए जीतूंगा...

वो वोट लेना जानते हैं, देना नहीं, मैंने संघर्ष किया, इसलिए जीतूंगा भी : गहलोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा चुनावों के रण में बीकानेर पूर्व और पश्चिम सीट से दमदार निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गहलोत ने दावा किया है कि मैंने सालों से बीकानेर की जनता के लिये संघर्ष किया है। यहां की जनता के आशीर्वाद से अबकी बार चुनाव जीतूंगा।

शुक्रवार को माली समाज के भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में गोपाल गहलोत ने कहा कि मैं बीकानेर का ऐसा नेता हूं, जिसने कभी पीठ नहीं दिखाई और जनता से जुड़ी समस्याओं के लिये सड़क पर उतर कर संघर्ष करता रहा। मेरे ऊपर कई मुकदमे हुए, लेकिन मैंने परवाह नहीं की। गोपाल गहलोत ने कहा कि मेरे बीकानेर की जनता भोली है, इसलिये जनता की तकलीफ मुझसे देखी नहीं जाती और जब कभी जनता को कोई समस्या आती है तो गोपाल गहलोत उनके लिये संघर्ष के लिये तैयार रहता है।

गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैंने आवारा गौवंश संरक्षण को लेकर ना सिर्फ संघर्ष किया बल्कि गौशाला के लिये आर्थिक सहायता में भी पीछे नहीं हटा। जनता के सामने जो बोला हूं वो करके दिखाया है। अपने राजनैतिक कैरियर में पहली बार थोड़े भावुक हुए गोपाल गहलोत ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने मेरे साथ धोखा किया, लेकिन इस बार पूरा यकीन है कि बीकानेर की जनता मेरे साथ धोखा नहीं करेगी। मैंने जब 2009 में महापौर का चुनाव लड़ा, तब भाजपा के दोनों ही विधायक मेरे साथ नहीं रहे, जबकि उनके लिए मैंने झोली फैलाकर वोट मांगे थे।

उन्होंने कहा कि अपने राजनैतिक जीवन में मैंने अभी तक पार्षद का चुनाव जीता है। इसके अलावा कई चुनावों में शिकस्त खाई है, लेकिन फिर भी मैदान नहीं छोड़ा। जनता के लिये संघर्ष करता रहा और करता रहंूगा। प्रेस कांफ्रेस में गोपाल गहलोत ने यह भी दावा किया बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम के चुनावी परिणाम इस बार अप्रत्याशित होंगे और जनता के साथ आशीर्वाद से मैं जीतूंगा।

बीकानेर के विधायक चुनाव में ही जनता को देते है दिखाई – गोपाल गहलोत

सीएम के उम्मीदवार अपने ‘घर’ में ही फंसे, दूसरी सीटों पर नहीं कर पा रहे प्रचार!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular