Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरकोलायत विधानसभा सीट : 1962 से अब तक निर्वाचित विधायक, देखें सूची

कोलायत विधानसभा सीट : 1962 से अब तक निर्वाचित विधायक, देखें सूची

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर जिले की कोलायत विधानसभा सीट से सबसे पहला चुनाव वरिष्ठ नेता मानिकचंद सुराना ने जीता था। वर्ष 1962 के इस पहले चुनाव में सुराना ने पीएसपी के प्रत्याशी थे, उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रसिंह को हराया था।

इसके बाद कांता कथूरिया दो बार विधायक जीतीं, जबकि देवी singh भाटी सात बार इसी सीट से जीते। पिछला चुनाव (2013) में पहली बार वे कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी से हार गए। इस बार उनके स्थान पर उनकी पुत्रवधू पूनम कंवर इस सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। इनके सामने पिछली बार के विजयी उम्मीदवार भंवर सिंह भाटी इस बार कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं।

Kolayat Assembly seat: Legislative elected till date 1962,
Kolayat Assembly seat: Legislative elected till date 1962,

बीकानेर विधानसभा सीट : 1952 से अब तक निर्वाचित विधायक, देखें सूची

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ज्योति चौधरी ने थामा भाजपा का दामन

टिकट वितरण पर पूछे सवाल टाल गए निजाम, कहा- कांग्रेस को मिलेगा प्रचंड बहुमत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular