Monday, April 7, 2025
Hometrendingबीकानेर : नीट परीक्षा में सिंथेसिस के अरूण का सुयश, देश में...

बीकानेर : नीट परीक्षा में सिंथेसिस के अरूण का सुयश, देश में 71वें नंबर पर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में अपना परचम लहराया है। निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार नीट अंकों के आधार पर आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज की काऊंसलिग का फाइनल परिणाम अभी 2 फरवरी को घोषित हुआ और इस अंतिम मेरिट लिस्ट में इंस्टीट्यूट के दो विधार्थी अरूण बिश्नोई और जोधपुर की ललिता सुथार का चयन हुआ है।

 

अरुण के पिता भागीरथ बिश्नोई वैटरनरी चिकित्सक है और माता सुशीला देवी गृहणी है। अरुण ने आल इंडिया में 71वीं रैंक हासिल करने का श्रेय संस्थान की टीम, अपने परिजन और मामा डॉ.हरफूल बिश्नोई को दिया है।

गौरतलब है कि एएफएमसी पुणे का मेडिकल कॉलेज भारत के टॉप 5 में से एक है। इस कॉलेज में एमबीबीएस की 145 सीट है जिसमें 115 लड़कों व 30 लड़कियों के लिए आरक्षित है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular