बीकानेर abhayindia.com राजस्थान के स्टार पैरा तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी का पैरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम मे चयनित किया गया है। आगामी 2 जून से 9 जून तक नीदरलैंड मे आयोजित इस चैंपियनशिप में बीकानेर के तीरंदाज श्याम सुंदर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। 18 सदस्यों के दल मे श्याम सुंदर राजस्थान के एक मात्र खिलाड़ी हैं।
एशियन गेम्स खिलाड़ी श्यामसुंदर इससे पहले भी कई अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है और कई बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को पदक दिलवा चुके है। इस प्रतियोगिता के लिए श्यामसुंदर 31 मई को नीदरलैंड के लिए रवाना होंगे। यह जानकारी तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
बिनानी कॉलेज के परीक्षा परिणामों ने एकबार फिर ऐसे रचा इतिहास…
जिला उद्योग केन्द्र ने इस पुरस्कार योजना के लिए मांगे आवेदन पत्र, अंतिम तिथि…