










बीकानेर Abhayindia.com विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृतियां जारी की गई है। इसमें ऊर्जा मंत्री एवं बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. बी. डी. कल्ला की अभिशंषा से विधायक मद सामान्य से 20 लाख रुपए के 2 कार्य, उच्च शिक्षा मंत्री तथा श्रीकोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी की अभिशंषा से सामान्य मद में 3.52 लाख रुपए के 2 कार्य, खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल की अभिशंषा पर खाजूवाला विधान सभा क्षेत्र में सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हैल्थ इन्फास्ट्रक्चर अन्तर्गत 15 लाख रुपए के 3 कार्य एवं विधायक मद सामान्य से 55 लाख रूपए के 12 कार्य, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी की अभिशंषा पर 8.05 लाख रुपए के 2 कार्य, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई की अभिशंषा पर सामान्य मद में 10 लाख रुपए का 1 कार्य एवं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा की अभिशंषा पर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए विभिन्न उपस्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 4.90 लाख रुपए के सात कार्यों की स्वीकृतियां प्रसारित की गई हैं।
इस प्रकार से जिला परिषद की ओर से विधायकों द्वारा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत कुल 22 जनोपयोगी कार्यों के लिए 117.47 लाख की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले के विधायकों से प्राप्त अनुशंषाओं के अधार पर योजना की मार्गदर्शिका के अनुसार शीघ्रता शीघ्र स्वीकृतियां जारी करने का प्रयास किया जा रहा है।
बीकानेर Abhayindia.com व्याख्याताओं से पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यों के लिए पदस्थापन के लिए प्रस्तावित काउंसलिंग की तिथि में संशोधन किया गया है। अब प्रधानाचार्य एवं समकक्ष पदों की काउंसलिंग 24 से 27 अगस्त तक होगी। इसके लिए संयुक्त निदेशक श्याम सुंदर सोलंकी ने संशोधित आदेश जारी किए है। पूर्व में यह काउंसलिंग 23 से 26 अगस्त तक निदेशालय में होनी थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से 23 अगस्त को राजकीय शोक एवं राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। इसको देखते हुए अब काउंसलिंग की तिथि में परिवर्तन किया गया है। शिक्षा निदेशालय के शिविर भवन में होगी।
यह रहेगा कार्यक्रम…
शिक्षा निदेशालय के शिविर भवन में सुबह 9 से 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा, 24 अगस्त को विशेष वर्ग के लिए वरीयता संशोधन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेंगे। वहीं 10:30 बजे से काउंसलिंग शुरू होगी। पहले दिन 01 से 300 (महिला अभ्यर्थी) एवं 01 से 1067 तक विशेष श्रेणी के सभी आशार्थी की होगी। इसी तरह 25 अगस्त को क्रम संख्या 301 से 600 तक, 26 अगस्त को 601 से 900 और 27 अगस्त को 900 से 1067 तक की होगी।





