Monday, January 6, 2025
Hometrendingबीकानेर : श्रीराम हॉस्पिटल में हुए संगीन कांड का आरोपी गिरफ्त में

बीकानेर : श्रीराम हॉस्पिटल में हुए संगीन कांड का आरोपी गिरफ्त में

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सार्दुल कॉलोनी की श्रीराम हॉस्पिटल में हुए संगीन कांड के आरोपी को सदर थाना पुलिस ने धर दबोचा है। सीआई सदर ऋषिराज सिंह ने बताया कि दो माह पहले हुए संगीन कांड में जोधपुर के जाजीवाला गहलोतान निवासी शेराराम पुत्र कैशाराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वारदात के बाद आरोपी शेराराम जोधपुर जाकर छुप गया था। पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। सीआई ने बताया कि श्रीराम हॉस्पिटल स्टाफकर्मी प्रकाश पुत्र गोपाराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरे ताऊजी के लड़के शेराराम ने गत 9 अक्टूबर की रात साजिशन ढंग से मेरी हत्या करने के लिये गैस सिलेण्डर की पाईप से गला घोंट दिया। इससे मैं अचेत होकर गिर गया तो शेराराम ने मेरी हत्या करने के लिये सिर में लोहे की रॉड मारी।

पीडि़त ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि शेराराम का मेरी पत्‍नी नवली के साथ नाजायज ताल्लुकात है और रास्ते से हटाने के लिये शेराराम ने मेरी हत्या का प्रयास किया। चौंकाने वाली बात तो यह है कि आरोपी शेराराम की खूनी साजिश का खुलासा हो जाने के बाद श्रीराम हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. बलवान सिंह ने उसे पुलिस के सुपुर्द करने के बजाय नौकरी से रूख्सतगी देकर हॉस्पिटल से निकाल दिया, जो उसी रात फरार हो गया। अभी दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना मिली कि शेराराम पटेल अपने गांव आया है। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने उसे धर दबोचा।

करोड़ों रुपए गबन के चर्चित मामले में बीकानेर का नामी बुकी गिरफ्तार

क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाटियों के खिलाफ 37000 शिकायतें, 765 करोड़ की धोखाधड़ी

भाजपा विधायक गोदारा का जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम 11 से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular