







बीकानेर abhayindia.com राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एशोसिएसन जिला शाखा बीकानेर का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल भाटी के नेतृत्व में वरिष्ठ नगर नियोजक राकेश मतवा से मिला।
वरिष्ठ नगर नियोजक से कनिष्ठ लेखाकार रोशन लाल कनिष्ठ लेखाकार प्रकरण में गहमागहमी भरे वातावरण में कोविड-19 के मानकों को पूरी करते हुए वरिष्ठ नगर नियोजन कार्यालय में वार्ता हुई। वार्ता के परिणाम स्वरुप वरिष्ठ नगर नियोजन मतवा के द्वारा रोशन लाल के खिलाफ कार्यालय में हो रहे अन्यायपूर्ण व्यवहार को बंद कराने का आश्वासन दिया।
राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एशोसिएसन के प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष भाटी के साथ लगभग 100-150 लेखाकर्मी शामिल रहे। वार्ता के दौरान भाटी के साथ मनीष मेघवाल, अशोक माली, राम निवास मॅूंड, अजय पुरोहित, सुमेर सिंह भाटी, दीपक कुमार हर्ष, मीतू कुमारी डांडीया, नीतेश फुलवारिया, ललित चौधरी, संजीव ऐरन, मुकेश पुरोहित, महेश धवल, मंयक रांकावत, ईमरान खान, चंन्द्र प्रकाश सिंघल, पुनीत कल्ला, शरद वर्मा, प्रदीप पारिक ने भाग लिया।



