Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर : शांति निवास वृृद्ध आश्रम में सैनिटाइजर, मास्क व राशन सामग्री...

बीकानेर : शांति निवास वृृद्ध आश्रम में सैनिटाइजर, मास्क व राशन सामग्री भेंट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सोसायटी ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से सोफिया स्कूल के पास संचालित शांति निवास वृृद्ध आश्रम में गुरुवार को हेल्पेज इंडिया व यू.एन.एफ.पी.ए.के संयुक्त तत्वावधान में करोना जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। हेलपेज इंडिया की प्रदेश प्रबंधक वंदना चौधरी ने करीब 30 हजार रुपये की राशन सामग्री, सैनिटाइजर व मास्क आदि सामग्री भेंट की। इस अवसर पर संस्था के पूर्व सुरक्षा अधिकारी भरत राजपाल व सिस्टर्स और आश्रम के वृृद्धजन मौजूद थे।

हेल्पेज इंडिया की प्रदेश प्रबंधक वंदना चौधरी ने कहा कि संस्था वृृद्धजनों के बेहतर जीवन के लिए चिकित्सा शिविर व अन्य गतिविधियों का संचालन कर रहा है। शांति निवास वृृृद्ध आश्रम में संस्थान की ओर से करीब 5 लाख रुपए की लागत से फिजियोथैरेपी के उपकरण सुलभ करवाए गए। उन्होंने वृृद्धजनों से कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे करोना काल में मास्क का उपयोग करें। निरन्तर हाथ धोते रहे तथा सोशल डिस्टेसिंग को बनाएं रखे।

तीन सिस्टर करोना पोजिटिव, जांच की जरूरत
शांति निवास वृृृद्ध आश्रम की तीन सिस्टर करोना पोजिटिव आ गई है, उन्हें आश्रम में ही कोरन टाइन किया गया है। प्रभारी सिस्टर एस.डी.शांति ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के विजिट के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रोगियों की जांच कर दवाइयां दी गई। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वृृद्ध आश्रम में नियमित चिकित्सा सुविधा सुलभ करवाने के निर्देश दिए थे। आश्रम में रह रहे करीब 25 वृृद्धजनों के करोना जांच की जरूरत है, लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मोबाइल पर संपर्क ही नहीं हो रहा है। वे वृृद्ध आश्रम के मोबाइल काॅल को भी नहीं उठा रहे है। वृृद्धजनों को अस्पताल ले जाकर कोविड की जांच करवाना कठिन है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular