





बीकानेर abhayindia.com नोवल कोरोना वायरण आपातकालीन संभावित खतरे को मध्यनजर रखते हुए दिनांक १४ अप्रेल तक लॉक डाउन तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इस दौरान बेसहारा-बेघर व्यक्तियों को नि:शुल्क भोजन वितरण के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण किये जा रहे है। समस्त बेसहारा-बेघर व्यक्तियों को नि:शुल्क भोजन वितरण व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु बीकानेर नगर निगम के निम्र अधिकारियो/कर्मचारियों की सूची सर्किल के अनुसार तैयार की गई है।
प्रत्येक सर्किल में १०/११ वार्ड लिए गए है तथा प्रत्येक सर्किल में भोजन प्राप्त करने का स्थान तथा भोजन देने वालों के नम्बर अंकित किए गए है। प्रत्येक सर्किल में प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी व सहायक कर्मचारी के नाम व नम्बर अंकित किए गए है। देखें सूूची…
बीकानेर : कालाबाजारी करने वाले तीन दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही
Corona Alert : बीकानेर की तंग गलियों में चल रहा यह “खेल” बिगाड़ देगा आपकी तकदीर!





