बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के 7 राज एनसीसी ईकाई के 35 कैडेट्स की ओर से बीकानेर शहर के फोर्ट स्कूल के पीछे स्थित भ्रमण पथ, राजीव गांधी मार्ग पर फैलाये गये प्लास्टिक के डिस्पोजल, प्लास्टिक की थैलियों को इकट्ठा कर सफाई अभियान में सहयोग किया गया। DG NCC के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान पखवाड़ा का आयोजन 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक किया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत आज 7वें दिन बीकानेर नगर निगम के उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने भी एनसीसी कैडेट्स के इस कार्य की सराहना की ओर आश्वासन दिया कि इस मार्ग पर प्लास्टिक उपयोग करने वाले ठैले वालो को पाबंद किया जायेगा। साथ ही उन्हें डिस्पोजल का उपयोग न करने का कहा जायेगा व गंदगी फैलाने से रोका जायेगा।
बीकानेर में अयुत चंडी महायज्ञ का आयोजन 25 से, पोस्टर विमोचित
घूस लेते पकड़ी गई आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सस्पेंड
रैली में जाने के लिए कांग्रेस पर अर्थ का संकट !
इस मौके पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट उमेश तँवर ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत एनसीसी संचालित करने वाले सभी सरकारी और निजी संस्थानों में ऐसे कार्यक्रम में बढ चढकर कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं और आम जनता को भी जागरूक कर रहे हैं।