Tuesday, April 29, 2025
Hometrendingबीकानेर : चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए 231 लोग, रोटरी क्लब मिडटाउन...

बीकानेर : चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए 231 लोग, रोटरी क्लब मिडटाउन का कार्यक्रम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन व फ्लोरल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिववैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में हड्डी, दंत रोग एवं एक्यूप्रेशर नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि सचिव रामावत ने बताया कि घुटना दर्द, कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कमर दर्द, दांत की सफाई, हिलता हुआ दांत निकालना आदि रोगों सम्बन्धी जांच व परामर्श नि:शुल्क दिया गया।

शिविर में घुटने दर्द के 95 मरीजों के लिए पीआरपी थैरेपी, कमरदर्द मरीजों के लिए 75 नर्व रुट ब्लॉक इंजेक्शन व एक्सरे जांच नि:शुल्क की गई। शिविर में डॉ. पंकज मोहता, डॉ. नितिन सोनी, डॉ. ओमप्रकाश संगेलिया, समाजसेवी पवन पच्चीसिया व राहुल रामावत ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 231 लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। शिविर में एन-95 मास्क वितरित कर लोगों को मास्क लगाए रखने की समझाइश भी की गई। इस मौके पर भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक महावीर रांका, राजेश चूरा एवं क्लब अध्यक्ष पवन महनोत अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

ट्री गार्ड सहित लगाए पौधे…

रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के रमेश भाटी ने बताया कि शिव वैली में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। भाटी ने बताया कि गुलमोहर के वृक्ष लगाकर उन्हें ट्री गार्ड के साथ सुरक्षा भी प्रदान की गई। भाटी ने बताया कि पौधरोपण का यह सही समय है इसलिए अधिकाधिक पौधरोपण कर प्रकृति व पर्यावरण को सहेजा जाए।

यह हुए शामिल…

शिविर व पौधरोपण में रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के विमल चांडक, उपाध्यक्ष श्रीलाल चांडक, गौरीशंकर सोमानी, महेन्द्र साध, आलोक थिरानी, गुलाब सोनी, कुलदीप यादव, वीरेन्द्र आर्य, ऋषि आचार्य, हेमन्त शर्मा, कपिल लढ्ढा, सुरेश राठी, मोहित करनाणी आदि शामिल हुए।

बीकानेर : ‘दिल में बसता है शहर बीकाणा, नागरिक अभिनंदन पर बोले भैरव भक्त स्वपन बर्मन, देखें वीडियो…

बीकानेर Abhayindia.com कोलकाता के समाजसेवी और तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य का रविवार को नत्थूसर गेट बाहर स्थित सूरदासाणी बगीची में नागरिक अभिनंदन हुआ। इसमें  कोड़ाणा-सियाणा भैरव भक्तों ने स्वपन बर्मन का शॉल, दुपट्टा, साफा व मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। वहीं बारहगुवाड़ क्षेत्र मे रमक-झमक संस्थान की ओर से भी स्वपन बर्मन का सम्मान किया गया। सूरदासाणी बगीची में हुए कार्यक्रम के दौरान भजन गायक सांवरलाल रंगा और स्वपन बर्मन ने भजनों की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम के बाद स्वपन बर्मन ने सूरदासाणी बगीची में स्थित भैरव में मंदिर पूजा अर्चना कर महामारी से निजात दिलाने की अरदास की।

Preview YouTube video तूणमूल कांग्रेस नेता स्वपन बर्मन ने बीकानेर में गाया- जंगल⛳ विच भैंरूनाथ, थारो कुण…

प्रेम कहीं नहीं देखा…

सूरदासाणी बगीची में हुए नागरिक अभिनंदन के मौके पर स्वपन बर्मन ने कहा कि बीकानेर सरीखा अपनत्व, प्रेमभाव कही और नहीं देखा। यहां आपसी प्रेमचारा, अथिति सत्कार की एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि ‘यह शहर बीकाणा तो दिल में बसता है, यहां कोडाणा भैरूंजी है, जिनके दर्शन के लिए बार-बार खींचा चला आता हूं।

दलगत राजनीति से ऊपर हो…

स्वपन बर्मन ने कहा कि चाहे जो भी पार्टी सत्ता में हो, बस दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता के काम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोलकाता का बड़ा बाजार और बीकानेर शहर में बड़ी समानताएं हैं, बीकानेर के जो भी प्रवासी है, उनके साथ मिलकर बड़े-प्रेम चारे के साथ ही तीज-त्यौंहार मनाते हैं। फिर होली, हो दिवाली। खासकर गणगौर का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भैरूंजी के प्रति अटूट आस्था, श्रद्धा और भक्ति है। आयोजन को लेकर सांवरलाल रंगा, बृज मोहन पुरोहित, बसंत पुरोहित, सत्यनारायण जोशी सहित लोगोंं ने भागीदारी निभाई।

यह रहे मौजूद …

कार्यक्रम में बसंत पुरोहित, शंकर पुरोहित, राकेश किराड़ू,श्याम पुरोहित, किशन व्यास, वीरेन्द्र किराड़, किशन पुरोहित, मदन मोहन पुरोहित, सुनील व्यास, नित्यानंद पुरोहित, गौरी शंकर किराड़ू सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रमक-झमक ने किया सम्मान


रमक झमक संस्था व झालापट्टा गणगौर मंडली की ओर से संस्था के कार्यालय में रविवारा को स्वपन बर्मन का सम्मान किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्य पं. जुगल किशोर ओझा (पूजारी बाबा), भैरव गिरी मठ के आनंद महाराज व रतना महाराज के सानिध्य में सम्मान स्वरुप उनको साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल व भैरवनाथ का चित्र व अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया।

रमक झमक संस्थान के अध्यक्ष पं. प्रहलाद ओझा ने सस्कृति सेवक सम्मान पत्र का वाचन किया। इस मौके स्वपन बर्मन ने कहा कि बंगाल और राजस्थानी लोगों में कोई फर्क नहीं है। यहां और वहां की संस्कृति, मेले लगभग एक जैसे ही है। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष में गणगौर गेट नहीं है लेकिन सबसे बड़े त्यौंहार होने वाले गणगौर में कोलकाता में ममता बनर्जी की सोच से ऐतिहासिक गेट बनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर सुशील किराडू, बी.आर. पुरोहित, आर.के.सूरदासाणी, किशन पुरोहित व राधे ओझा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular