Tuesday, March 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : कोरोना प्रकोप के चलते नहीं होगी 12 कौसी ओरण परिक्रमा

बीकानेर : कोरोना प्रकोप के चलते नहीं होगी 12 कौसी ओरण परिक्रमा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ला चतुर्दशी को होनेवाली करणी माता ओरण की 12 कौसी परिक्रमा इसबार नही होगी।बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास ने इसबार 12 कौसी परिक्रमा को स्थगित करने का निर्णय लिया। प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जन स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 12 कौसी परिक्रमा स्थगित की गई है।

साथ ही प्रन्यास द्वारा परिक्रमा से जुड़े सभी कार्यक्रमो पर भी रोक लगाई है। प्रन्यास द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मन्दिर के बाहर व आसपास किसी प्रकार का दीप प्रज्ज्वलन पर रोक लगाई है। परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के यातायात पर पूर्णयता प्रतिबन्ध रहेगा। परिक्रमा मार्ग पर टेंट, शिविर, प्रसाद वितरण, भिक्षावृति पर भी पाबंदी रहेगी। इन तमाम प्रतिबन्धों का उलंघन करनेवालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की सख्त चेतावनी भी दी गई।साथ ही सभी करणी भक्तो से इस विपत्तिकाल में सहयोग की अपील की गई ताकि सभी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित एव सरकार द्वारा जारी हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित हो सके।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular