बीकानेर abhayindia.com कोरोना का कहर बीकानेर में शनिवार को भी जारी है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार सुबह से 63 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अभी फिर 10 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर में आज अब तक कुल 73 केस सामने आ चुके है। बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या अब बढकर 2104 हो गई है।
अभी आए 10 पॉजिटिव केस बीकानेर के जेएनवी कॉलोनी, बिन्नाणी चौक, सर्वोदय बस्ती, जस्सुसर गेट के अंदर और बाहर, बड़ा बाजार, मोहल्ला व्यापारियन गली नंबर 7 रामपुरा आदि क्षेत्रों से है।
इससे पहले जो 08 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले आज 29 व 26 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। आज अभी तक 63 केस सामने आ चुके है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया अभी आए 8 पॉजिटिव केस साथ 394 की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई थे।
इससे पहले जो 08 कोरोना संक्रमित पाए गए थे उनमे से 6 श्रीडूंगरगढ़ व 2 केस पवनपुरी क्षेत्रों से सामने आए थे।
जो 26 केस सामने आए थे वो बीकानेर के गोगागेट, रामपुरिया रोड सिटी कोतवाली, बीदासर बारी, जेएनवी कॉलोनी,रामपुरा बस्ती, बेनीसर, नथाणियों की सराय, धरणीधर कॉलोनी, नत्थूसर गेट, लालीबाई पार्क, सिटी कोतवाली क्षेत्र, जोशीवाडा, म्युजियम सर्किल, कुम्हारों का मोहल्ला क्षेत्र में मिले थे।