बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर के साइक्लिस्टों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। इस बार ये महाराष्ट्र में भी छा गए है। साइक्ंिलग एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र की ओर से गत 25 मार्च को आयोजित 150 किलोमीटर मुंबई पुणे रेस में कपाली घाट किंग बीकानेर के साइक्लिस्ट हरीश जाखड़ ने प्रथम व प्रेम बिश्नोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 160 किलोमीटर मुंबई पुणे रेस में कपाली घाट किंग बीकानेर के साइकिलिस्ट हरीश झाखड़ ने प्रथम व प्रेम बिश्नोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरीश को पुरस्कार स्वरूप 10 हजार रुपए व प्रेम को 3500 नकद पुरस्कार मिला व किंग ऑफ़ घाट में बीकानेर के इंटरनेशनल साइकिलिस्ट मनोहर लाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मनोहर लाल को 7 हजार 500 रुपए नकद पुरस्कार मिला।
उधर, 27 मार्च को साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र की ओर से आयोजित 51 किलोमीटर सतारा से महाबलेश्वर साइक्ंिलग रेस में बीकानेर के इंटरनेशनल साइकिलिस्ट मनोहर लाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया एमनोहर लाल को 41ए000 रु नकद पुरस्कार मिला तथा महाबलेश्वर से सतारा साइकिलिंग रेस में बीकानेर के बजरंग लाल डेलू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बजरंग लाल डेलू को 41 हजार रुपए नकद पुरस्कार मिला। बीकानेर के ही राकेश कुमार ने दसवां स्थान प्राप्त किया। बीकानेर के साइकिलिस्ट के उत्कर्ष परिणाम पर राज्य संघ के प्रेजिडेंट डॉ. बी. डी. कल्ला, सचिव रामजी व्यास, अतिरिक्त महासचिव रामनाथ आचार्य ने साइकिलिस्ट को बधाई दी है।
भारतीय साइकिलिंग संघ के सयुक्त सचिव किशन कुमार पुरोहित ने बताया कि़ आगामी एशियाई खेल-2018 में भारतीय साइकिलिंग टीम के कोचिंग कैंप में बीकानेर के मनोहर लाल, दिनेश कुमार, देवकिशन, पूनम चंद व मनीष थोरी का चयन किया गया हैं। भारतीय साइक्ंिलग टीम शिविर पटियाला में आयोजित हैं। भारतीय साइक्ंिलग टीम के कोचिंग कैंप में बीकानेर के साइकिलिस्ट के चयन पर कोच श्रवण डूडी, भारतीय साइक्ंिलग टीम के कोच दयालराम जाट व भारतीय रेलवे टीम के कोच राजेंद्र, हरिराम व जिला साइक्ंिलग संघ के गौरी शंकर खत्री, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारी यशवंत गहलोत, रामपुरिया लॉ कॉलेज के डॉ. अनंत जोशी, अमित रंगा, बीकानेर रेलवे डिवीजन के खेल अधिकारी ओम प्रकाश व शीशपाल, जितेन्द्र ने प्रसन्नता जताई है।