Sunday, December 22, 2024
Hometrendingराजस्‍थान के बीएम पर इम्‍प्रेस हुए बिगबी, केबीसी की हॉट सीट पर...

राजस्‍थान के बीएम पर इम्‍प्रेस हुए बिगबी, केबीसी की हॉट सीट पर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com भरतपुर के ‘अपना घर’ के संस्थापक डॉ. बी. एम. भारद्वाज और उनकी पत्नी माधुरी भारद्वाज को देश के नामी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच तक पहुंचा दिया है। असहाय लोगों की सेवा के लिए शुरू निस्वार्थ सेवा के वाले भारद्वाज की कहानी को ‘कर्मवीर’ एपीसोड में शूट किया गया है। इस एपीसोड का प्रसारण शुक्रवार को होगा।

आपको बता दें कि डॉ. बी. एम. भारद्वाज की कहानी से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने निजी तौर पर अपना घर आश्रम को 11 लाख रुपए और वहां के लोगों के लिए 1100 कुर्ते भिजवाए हैं। डॉ. भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अमिताभ बच्चन से मिलकर बहुत अच्छा लगा, वे जितने अच्छे अभिनेता हैं, उससे भी अच्छे एक इंसान हैं। शूटिंग के बाद उन्होंने हमारे वर्किंग प्रोसेस को समझा, बल्कि इससे पर्सनली जुडऩे की बात भी कही।

खींवसर में जीत के बाद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत-वसुंधरा पर दिया ये बड़ा बयान…

उन्‍होंने बताया कि सबसे पहले 2000 में भरतपुर में आश्रम बनाया गया। देशभर में जयपुर सहित 31 और एक नेपाल में आश्रम बना चुके हैं। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति अपने परिजनों को निराश्रित स्थिति में नहीं छोड़े। मेरा एक सपना है कि देश के हर एक शहर में अपना घर आश्रम की एक शाखा खुले, ताकि सड़कों पर निराश्रित घूमने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आश्रम में स्थान मिल सके और कोई भी लावारिस व असहाय स्थिति में जीवनयापन नहीं करें।

राजस्‍थान में बसपा नेताओं को गधे पर बैठाकर बदसलूकी करने के मामले में 7 गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular