Saturday, April 27, 2024
Hometrendingचुनाव से पहले उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर हुआ सौ रुपए...

चुनाव से पहले उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर हुआ सौ रुपए सस्‍ता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव से पहले केन्‍द्र सरकार ने गैस उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत दी है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम सौ रुपए कम कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ट्विट कर एलपीजी सिलेंडर 100 रुपए सस्ता करने के बारे में जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने ट्विट किया कि आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फैसला किया है। इस कदम से देशभर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा। विशेषकर हमारी नारी शक्ति को काफी फायदा होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

आपको बता दें कि राजस्थान में एलपीजी सिलेंडर 906.50 रुपए में मिल रहा था। लेकिन, 100 रुपए सस्ता होने के बाद अब राजस्थान में एलपीजी सिलेंडर 806.50 रुपए में मिलेगा। आपको यह भी बता दें कि सरकार के इस फैसले से राजस्थान के करीब एक करोड एलपीजी धारकों को राहत मिलेगी।

इससे पहले राजस्थान स्टेट गैस ने सीएनजी सस्ती करने की घोषणा की की थी। सीएनजी गैस पर भी ढाई रुपए कम हो गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular