बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा है कि बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध पी.बी.एम. अस्पताल के विभिन्न विभागों में आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ करवाने के लिए राज्य सरकार स्तर पर पूर्ण प्रयास किए जाएंगे तथा भामाशाहों और दानदाताओं का सहयोग लिया जाएगा।
प्रभारी मंत्री मंगलवार को पी.बी.एम. अस्पताल के कार्डियोलॉजी व डायबिटिक सेंटर आदि विभागों के अवलोकन के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. पी. अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एल. ए. गौरी और पी.बी.एम. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी. के. बेरवाल से अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में चर्चा कर रहे थे।
सालेह मोहम्मद ने बताया कि अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी भवन के लोकार्पण व उसमें राज्य सरकार की ओर से घोषित राशि का कुछ अंश शीघ्र दिलवाया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री से सुपर स्पेशियलिटी की सेवाओं के उद्घाटन के लिए फरवरी के अंत तक व मार्च के प्रथम सप्ताह में बीकानेर आने के लिए आग्रह किया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमें केन्द्र सरकार का अंशदान 120 करोड़ और राज्य सरकार का योगदान 30 करोड़ है। इसके शुरू होने से गेस्ट्रो एंडोलोजी, गेस्टिक सर्जरी, न्यूरोलोजी व न्यूरो सर्जरी और पिडियाट्रिक सर्जरी और आउट डोर की सेवाएं शुरू होने से लोगों बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ होगी।
प्रभारी मंत्री ने हल्दीराम मूलचंद कॉर्डियोलॉजी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल को प्रभारी तरीके से और सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए। बिस्तरों की संख्या को बढ़ाया जाए। हृदय रोग चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सरकार अपनी ओर से पूर्ण प्रयास करेगी, लेकिन दानदाताओं व भामाशाहों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने मंगलवार को हृदय शल्य क्रिया करवाने वाले पाँच रोगियों से बातचीत की तथा उनको मिलने वाली चिकित्सा सुविधा पर संतोष व्यक्त किया। अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एल. ए. गौरी व हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल ने अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरवाने के लिए राज्य सरकार स्तर पर प्रयास करने का आग्रह किया।
प्रभारी मंत्री ने यूरो र्साइंस सेंटर का निर्माण करवाने वाले भामाशाह सुन्दरलाल दुग्गड़ व कौशल दुग्गड़ से केन्द्र के विकास में कुछ और सहयोग करने का आग्रह किया। इस सेंटर में शीध्र ही गुर्दा प्रत्यारोपण सहित विभिन्न सुपर स्पेशियलिटी की सुविधाएं सुलभ करवाने के लिए अपनी ओर से प्रयास करने का आश्वासन दिया।
प्रभारी मंत्री ने पी.बी.एम. अस्पताल में स्वाईन फ्लू सहित विभिन्न रोगों के उपचार आदि के संबंध में भी जानकारी हासिल की। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी. के. बेरवाल ने बताया कि अस्पताल में 7 हजार रोगियों की नियमित ओ.पी.डी. रहती है व 600-700 रोगी की भर्ती होती है। बेरवाल ने ऑउटडोर व इंडोर रोगियों की संख्या को देखते हुए चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व सफाईकर्मी के पदों की भर्ती करवाने और राज्य सरकार स्तर पर अस्पताल के विकास के लिए आवश्यक बजट स्वीकृत करवाने का पक्ष रखा। उन्होंने प्रभारी मंत्री को बताया कि स्वाईन फ्लू की स्थिति नियंत्रण में है तथा अस्पताल में पूर्ण दवाइयां सुलभ है। बीकानेर की अपेक्षा चूरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के रोगी अधिक आएं है। उनका नियमित इलाज किया जा रहा है।
शराब की दुकानों के अब आवेदन की प्रक्रिया हुई आसान, 26 फरवरी तक…