Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में जुएबाजी पर बड़ी कार्यवाही, 24 जुआरी दबोचे, 2.48 लाख रुपए...

बीकानेर में जुएबाजी पर बड़ी कार्यवाही, 24 जुआरी दबोचे, 2.48 लाख रुपए जब्‍त, 14 बाइक सीज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने मुक्‍ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र की सर्वोदय बस्ती स्थित एक बंद मकान के अंडरग्राउंड में जुआ खेल रहे 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2,48,600 रूपये जुआ राशि जब्‍त की गई। मौके से धारा 207 एमवी एक्ट के तहत 14 मोटरसाइकिलें भी सीज की गई।

महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश पासवान व पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश पर एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी के निकट सुपरविजन में सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर विशाल जांगिड़, आरपीएस श्रवणदास संत व थानाप्रभारी धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे थाना टीमों एवं स्पेशल टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पता
  1. विक्रम बन गोस्वामी निवासी उस्तों की बारी के बाहर बीकानेर
  2. सुभाष जांगिड़ निवासी चुंगी चौकी करमीसर फांटा के पास
  3. सदाम हुसैन निवासी चुंगी चौकी करमीसर फांटा
  4. श्रवण कुमार राव निवासी नत्थूसर गेट के बाहर भाटों का बास

5 जावेद हसन निवासी गली नं. 23 रामपुरा बस्ती

  1. जाकिर हुसैन रामपुरा बस्ती
  2. शिव शंकर मारू निवासी उस्तों की बारी के बाहर बजरंग कोलोनी
  3. दिनेश शर्मा निवासी भट्टड़ों का चौक
  4. रामकुमार स्वामी निवासी विश्वकर्मा गेट के अंदर
  5. अशोक कुमार कुम्हार निवासी विश्वकर्मा गेट के अंदर
  6. राकेश गोदारा निवासी सर्वोदय बस्ती
  7. अब्दुल हमीद निवासी मुस्तफा मस्जिद के पीछे बंगलानगर
  8. वसीम निवासी भूतनाथ मंदिर के पास बंगलानगर
  9. मोहम्मद रफीक निवासी तेलियों की नई मस्जिद कमला कॉलोनी
  10. ओमप्रकाश गुर्जर निवासी ख्वाजा कोलोनी
  11. शिवकुमार ब्राह्मण निवासी एम.एम. ग्राउण्ड
  12. मोहम्मद अजरूदीन निवासी लक्ष्मीनाथ घाटी पानी की टंकी पीछे
  13. दिलावर खां निवासी रामपुरा बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद
  14. अब्दुल निवासी गजनेर रोड़ गली नं. 02 बंगलानगर
  15. गुलाम रसूल निवासी मुस्तफा मस्जिद के पीछे गली नं. 02 बंगलानगर
  16. विजय कुमार माली निवासी रामदेव मंदिर के पास हर्षोलाव तालाब के पीछे श्रीरामसर
  17. इम्‍तियाज अली निवासी मुगल चौक गैरसरियान मौहल्ला फड़ बाजार
  18. वाजिद अली निवासी फड़ बाजार
  19. गोपाल आचार्य निवासी जस्सूसर गेट के बाहर
कार्यवाही करने वाली टीम
  1. विशाल जांगिड़ आईपीएस (प्रो.) सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर बीकानेर मय टीम
  2. धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर मय थाना टीम
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular